Kanpur: युवती को वीडियो कॉल कर बात करते-करते युवक ने लगाई फांसी, परिजनों में मचा कोहराम

Kanpur: युवती को वीडियो कॉल कर बात करते-करते युवक ने लगाई फांसी, परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाले अलीगढ़ के युवक ने युवती से वीडियो कॉल पर बात करते-करते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार देर रात हुई घटना की जानकारी साथी कर्मियों को नहीं हो सकी। 

लेकिन गुरुवार सुबह सफाई कर्मी जैसे हॉल में पहुंचा तो शव फंदे पर लटकता देख उसके होश उड़ गए। उसने घटना की जानकारी वहां के लोगों और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच कर मोबाइल को कब्जे में लिया। 
    
जिला अलीगढ़ के तारापुर इग्लास निवासी 25 वर्षीय रिंकू सिंह पिछले कई महीने से बारासिरोही में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी कर रहा था। दीपावली में वह घर गया था। वहां से दो दिन बाद काम पर लौटा था। तीन भाइयों शैलेश छोटू व वह दूसरे नंबर का था। चचेरे भाई हाथरस निवासी दिनेश सिंह ने बताया कि वह एक युवती से अक्सर बातचीत करता था। 

बताया कि बुधवार रात भी उसने युवती से वीडियो कॉल की और बातचीत शुरू की थी। इसके बाद वह लोग सोने चले गए थे। देर रात उसने हॉल में गमछे से पंखे के सहारे फांसी पर लटककर जिंदगी से नाता तोड़ लिया। गुरुवार सुबह वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला। 

इसके बाद सफाई के लिए वहां कर्मी पहुंचा तो वह फंदे पर शव लटक रहा था। वहां का दृश्य देखकर वह भाग खड़ा हुआ। घटना से वहां पर हड़कंप मच गया। कल्याणपुर पुलिस और फोरेंसिक ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इसके बाद पास में रखे उसके मोबाइल को जांच के लिए कब्जे में लिया। पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी, तो मां बदहवास हो गई। 

कम्प्यूटर शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थितियों में दी जान 

गुजैनी थानाक्षेत्र में जरौली फेस-2 निवासी कम्प्यूटर शिक्षक 32 वर्षीय तीर्थराज शर्मा ने गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। उसके मामा जोगेंदर ने बताया कि सभी लोग सुबह उठे नाश्ता खाने के बाद अपने-अपने काम से चले गए। धीरेंद्र बड़ा भाई है, वहीं तीर्थराज छोटा था। मामा ने बताया कि घर में सब कुछ ठीक चल रहा था। 

लेकिन इतना बड़ा क्यों कदम उठा लिया वह लोग खुद नहीं समझ पा रहे हैं। बताया कि तकरीबन 11 बजे उसने वायरिंग तार से कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद मां उत्तरादेवी बदहवास हो गई। पिता रामऔतार के अनुसार उन्होंने फंदे से शव उतारकर सीपीआर देने की कोशिश की लेकिन तब तक शरीर ठंडा पड़ चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें- Kannauj: शौच को गई विक्षिप्त किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास; चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण, पीड़िता को बचाया, आरोपी गिरफ्तार