कासगंज: 10 करोड़ की लागत बदलेगी अमांपुर नगर पंचायत की सड़कों की सूरत
नगर पंचायत की बैठक में विकास के 31 प्रस्तावों पर लगी मुहर
अमांपुर, अमृत विचार। कस्बा में गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय पर क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बोर्ड की बैठक में सभासदों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा का फूलमाला पहनाकर और प्रतीक चिह्न भेंटकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। बैठक में कस्बे की प्रमुख समस्याओं एवं विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के बजट के अनुमोदन के साथ ही कस्बा के विकास संबंधी 31 प्रस्ताव पारित किए गए। चेयरमैन चांद अली खान एवं ईओ विनय कुमार शुक्ला ने सभी सभासदों से वार्डों में कराए जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव मांगे। सभासदों ने अपने-अपने वार्डों में होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव दिए। नगर पंचायत अध्यक्ष चांद अली खान ने कहा कि नगर में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए जाएंगे। बैठक में पूरे नगर में सीसी टीवी कैमरा लगवाने, सहावर तिराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाना, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराना, हैंडपंपों और वाटर कूलरों को सही कराना, नगर की सफाई व्यवस्था, पेयजल, मार्ग प्रकाश को सुदृढ़ करने के साथ गौवंशों के भरण-पोषण के लिए चारा की व्यवस्था करना, नगर की टूटी सड़कों एवं नालों का निर्माण, श्मशान घाट एवं टंकी परिसर का सौंदर्यीकरण, खुली नालियों को लोहे के चैनल से बंद कराया जाएगा। पुरानी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत एवं आवश्यकतानुसार नई लाइट की खरीदरी, पानी लीकेज की मरम्मत, नवीन पार्क का निर्माण कराना सहित अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष अमांपुर चांद अली खान ने बताया कि अमांपुर नगर पंचायत द्वारा 10 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव शासन को भेजी गई हैं। प्रस्ताव पर शासन की मंजूरी मिलते ही यह काम शुरू करा दिए जाएंगे।
ईओ ने पेश किया वार्षिक आय का लेखाजोखा
ईओ विनय कुमार शुक्ला ने वाषिर्क आय-व्यय का लेखा-जोखा रखते हुए नगर पंचायत की आय बढ़ाने के सुझाव पर चर्चा की। विधायक हरिओम वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समय पर सभी विकास कार्य कराए जाएंगे। इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही हैं। इस दौरान लिपिक गोपाल कृष्ण शर्मा, अभिजात द्विवेदी, सभासद पूरन सिंह, सभासद रूवी, सभासद फूलवती, सभासद अनिल कुमार, सभासद साविर, सभासद अर्चना, सभासद बबलू यादव, सभासद यामीन, सभासद राजकुमार, महेश कुमार, तिर्मल सिंह, भीमसेन कश्यप, अरबाज खान, आकाश गुप्ता सर्राफ, मुकेश कुमार, सोनू गुप्ता, मनोज वर्मा, संजू यादव, ओमकार यादव, सफाई नायक दिनेश कुमार, महाराज सिंह, हिमाचल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़े - कासगंज: निरीक्षको सहित कई उपनिरीक्षको के बदले गए कार्यक्षेत्र