हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या, शव को जलाने की कोशिश, पुलिस संदिग्धों से कर रही पूछताछ

हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या, शव को जलाने की कोशिश, पुलिस संदिग्धों से कर रही पूछताछ

हरिद्वार, अमृत विचार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक की हत्या कर उसके शव को जलाने की कोशिश की गई। शव के अधजला मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान गोपाल (33), पुत्र हरिशंकर निवासी खानसराय, कोतवाली संभल, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्या के मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

मृतक का शव शराब ठेके के पास मिला

रविवार की सुबह श्यामपुर में कांगड़ी शराब के ठेके के पास मुख्य हाईवे पर उमेश्वर धाम के बगल में एक अधजला शव पड़ा मिला। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू की और शव की पहचान गोपाल के रूप में की। जांच में यह सामने आया कि मृतक की गला घोंटकर हत्या की गई थी, और बाद में उसके शव में ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जलाने की कोशिश की गई थी। हालांकि, शव पूरी तरह से जल नहीं पाया था, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि हत्या करने के बाद हत्यारे शव को नष्ट करने में असफल रहे।

शराब सेवन और पत्नी से रिश्ते पर शक

पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया कि मृतक गोपाल शराब का सेवन करता था, और कैमरों में उसे मृतक ठेके से शराब खरीदते हुए देखा गया था। मृतक की पत्नी कुछ समय से कांगड़ी क्षेत्र में काम कर रही थी, और गोपाल अक्सर उससे मिलने आया करता था। पुलिस के अनुसार, मृतक के करीबी रिश्तेदारों और संदिग्धों पर शक की सुई घुम रही है। पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की है, जिनसे जल्द ही खुलासे की उम्मीद है।

सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग

पुलिस ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला, जिसमें मृतक को शराब के ठेके से बाहर आते हुए देखा गया था। इससे यह भी स्पष्ट हुआ कि घटना उस स्थान के पास हुई है, जहां शव मिला था। पुलिस अब इस सुराग के आधार पर हत्यारोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस की जांच जारी

श्यामपुर थाना के थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया, "हम मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस हत्या के राज़ का खुलासा कर दिया जाएगा।" पुलिस टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल पर जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर मामले को सुलझाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या, शव को जलाने की कोशिश, पुलिस संदिग्धों से कर रही पूछताछ

 

ताजा समाचार

कैसे तय हो नौनिहालों का भविष्य: 99 केंद्र राम भरोसे, तो 152 का नहीं है अपना भवन, वेंटिलेटर पर है सोहावल की बाल विकास परियोजना
मैं लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं...सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार, मांगी थी 5 करोड़ रुपये की फिरौती
Parliament Winter Session: 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी संसद का शीतकालीन सत्र
हल्द्वानी: पड़ोसियों ने 10 साल के मासूम को दीवार से पटक-पटक कर मारा
US Election 2024 : कमला हैरिस के सम्मान में हार्वर्ड विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी पार्टी, राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में यह पहली बार होगा
आखिर कौन हैं ये शारदा सिन्हा, जिसके लिए सीएम से लेकर पीएम तक हैं चिंतित