हरदोई: बाबा खाटू श्याम का दर्शन कर लौटते समय कार पेंड़ से टकराई, एक की मौत...कई घायल

हरदोई: बाबा खाटू श्याम का दर्शन कर लौटते समय कार पेंड़ से टकराई, एक की मौत...कई घायल

मल्लावां (हरदोई), अमृत विचार। बाबा खाटू श्याम राजस्थान से दर्शन कर लौटते समय सिफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें आधा दर्जन श्रद्धालुओं में एक व्यक्ति की मौत हो गईं तो प्रधान पति सहित पांच घायलों का हरदोई और लखनऊ के अस्पतालो में इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने पूछताछ  कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मल्लावां कोतवाली के ग्राम महनेपुर निवासी प्रधान पति नरेन्द्र कुमार 37 वर्ष पुत्र चिरंजू अपनी सिफ्ट कार से राजस्थान सीकर जिले में स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर दर्शन को लेकर अपने पुत्र अमित 12 वर्ष और गांव के कुन्हा लाल 55 वर्ष पुत्र भगवानदीन, कल्याण सिंह 25 वर्ष पुत्र शिवलाल, रामचंन्द्र 52  चेतराम, छेदीलाल 30 वर्ष पुत्र रामपाल को लेकर निकले थे। रविवार को खाटू श्याम मन्दिर और बालाजी मन्दिर में दर्शन करने के बाद एक रात्रि विश्राम कर सोमवार को अपने घर के लिए दोपहर को निकले थे। जैसे ही घर से पांच किलोमीटर की दूरी बची थी। तभी शुक्लापुर के पास करवा मोड़ पर अचानक गाड़ी चला रहे चालक प्रधान पति नरेंद्र कुमार को पूरी रात चलने के चलते झपकी आ गईं जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गईं जिसमें सभी लोग घायल हो गए। 
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने कुन्हा लाल को मृत घोषित कर दिया। घायल नारेन्द्र, अमित, रामचंद्र की हालत गंभीर देखकर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। कल्याण को हरदोई और छेदी लाल का मल्लावां में इलाज किया जा रहा है। 

घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो सभी परिवारों में कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्र व तीन पुत्री है जिसमें बड़े पुत्र व बड़ी पुत्री का विवाह हो चुका है। मृतक खेती किसानी कर घर का खर्च चलाता था। इधर उप निरीक्षक नवीन द्विवेदी पुलिस फोर्स के साथ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचकर शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- पुलिस चौकी के बाथरूम में रंगरलियां मनाने का मामला: एक्शन में आए एसपी, मल्लावां थानेदार व राघौपुर चौकी प्रभारी निलंबित

ताजा समाचार

आखिर कौन हैं ये शारदा सिन्हा, जिसके लिए सीएम से लेकर पीएम तक हैं चिंतित
Raebareli: 6 माह में मात्र 5 घंटे.. मंत्री दिनेश सिंह ने लहराया पोस्टर, कहा- राहुल जी एक रात तो गुजारिए....
Jalaun News: महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी में लगी भीषण आग...दमकल की छह गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू
BLACK MAGIC का काला सच: तांत्रिक के इशारे पर कहीं मासूम की बलि तो कहीं युवक की आंख से खेले कंचे, अब पत्नी और तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट, पढ़ें खौफनाक घाटनाएं
कासगंज: पंचकोसीय परिक्रमा की सफलता को आयोजकों ने झोंकी ताकत
बरेली: 'बटोगे तो कटोगे'...मुख्यमंत्री के इस बयान को हिंदुत्व के नजरिए से ना देखा जाए