Barabanki News : मानक बदलकर दूर करें अफीम किसानों की समस्याएं- तनुज पुनिया

Barabanki News : मानक बदलकर दूर करें अफीम किसानों की समस्याएं- तनुज पुनिया

बाराबंकी: अमृत विचार : जनपद के अफीम और पोस्ता के डोडा की खेती करने वाले लाइसेंस धारकों की फसल ओलावृष्टि होने के कारण बरबाद हुई थी। जिसके कारण किसान मानक के अनुसार अफीम नहीं दे सके। भारत सरकार का वित्त मंत्रालय किसानों की इस अहम समस्या को संज्ञान में ले और 2024-25 में 10 ऐरी में 67.500 किलोग्राम के मानक को बदलकर वर्ष 2022-2023 में 60 किलोग्राम तक डोडा (भूसा) देने वाले अफीम की खेती के लाइसेंस धाराकों को पात्रता की सूची में रखकर लाइसेंस जारी करें।

यह मांग सांसद तनुज पुनिया ने जनपद के अफीम की खेती करने वाले लाइसेंस धारकों की परेशानी को सुनकर भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को पत्र लिखकर की है। वित्त मंत्री को लिखे पत्र में सांसद तनुज पुनिया ने किसानों के दर्द पर केन्द्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुये लिखा है कि भारत सरकार द्वारा अफीम पोस्ते की खेती के लाइसेंस का पट्टा सीपीएस के माध्यम से किसानों को पांच वर्ष के लिये आवंटित किया गया था और किसानों से पांच वर्ष की लाइसेंस फीस भी जमा करा ली गयी थी। जिसके तहत पट्टा धाराकों को पांच वर्ष में 300.50 किलोग्राम डोडा (भूसा) भारत सरकार को देना है, लेकिन वर्ष 2022-2023 में ओलावृष्टि होने के कारण किसानों की अफीम की फसल चौपट हो गयी और सही उत्पादन नहीं हो पाया लेकिन लाइसेंस धाराकों द्वारा जितना उत्पादन हुआ उतना सरकार को दिया गया।

अफीम के खेती के लाइसेंस धारकों को स्थानीय नॉरकोटिक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया था कि उनके लाइसेंस जारी रहेंगे लेकिन वर्ष 2024-2025 में भारत सरकार द्वारा 10 ऐरी में 67.500 किलोग्राम डोडा उत्पादन करने वाले लाइसेंस धाराकों को ही पात्रता की सूची में रखा गया हैं और बाकी का लाइसेंस रोक दिया गया। जिसके लिये जनपद के अफीम की खेती करने वाले लाइसेंस धारक किसानों में निराशा है।

यह भी पढ़ें-Barabanki News : प्रेमिकाओं को खुश करने के लिये की थी बैंक का लॉकर तोड़ने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

ताजा समाचार

Indian Railway: ट्रेनों के महिला कोच तक में यात्रियों का कब्जा, दिव्यांग कोच, आरक्षण कोचों में भी घुसे...गेट पर लटककर कर रहे सफर
Kanpur: बीजेपी बोली- नसीम को इतना मंदिर से प्रेम है तो चमनगंज के मंदिरों में करें जलाभिषेक, यह चुनाव अब मौलाना और नसीम के बीच
पति ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर की हत्या, वारदात के बाद फरार
Moradabad News : मुरादाबाद में पैदल School जा रहे प्रिंसिपल शबाबुल की गोली मारकर हत्या कर दी।
Bareilly News : शादी कर लो, गर्लफ्रेंड ने बनाया दबाव. बरेली में नर्स को चलती गाड़ी से फेंका
उत्तर कोरिया ने अमेरिका में चुनाव से पहले समुद्र की ओर दागीं कई बैलिस्टिक मिसाइल