कासगंज : गाजियाबाद कोर्ट में अधिवक्ताओं के साथ हुई मारपीट से साथियों में पनपा आक्रोश
कासगंज बार एसोसिएशन के नेतृत्व में न्यायिक कार्यो से विरत रहे अधिवक्ता
कासगंज, अमृत विचार। गाजियाबाद कोर्ट में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर भांजी गई लाठियों के विरोध के स्वर कासगंज कोर्ट में भी दिखाई दिए। अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर न्यायिक कार्यों से विरक्त रहे। साथ ही अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर जिला जज और पुलिस पर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
कासगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में समस्त अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद के जिला जज के इशारे पर बर्बरता पूर्वक पुलिस द्वारा की गई अधिवक्ताओं की पिटाई को लेकर आक्रोश जताया। वे न्यायिक कार्य से विरक्त रहे। योगेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर के अधिवक्ता बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आए दिन कोर्ट के अंदर भी माहौल तनावपूर्ण रहता है। गाजियाबाद में जिला जज के इशारे पर पुलिस द्वारा की गई पिटाई का उन्होंने विरोध जताया। उन्होंने जिला जज और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अधिवक्ता चेतन चौहान, राजेंद्र प्रसाद सगर, राहुल हुसैन, अभिषेक कुमार शर्मा, मुमताज अहमद, धीरज कुमार, सतेंद्र पाल सिंह वैस, अजय कुमार दीक्षित, भीमसेंन कुशवाह, स्वदेश शर्मा, विमल कांत गौड सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: बस चालक की गलती से हुई थी भगवान की अमानत में खयानत, ऐसे खुला मामला