मुरादाबाद जिला कारागार में फहीम उर्फ एटीएम, जेल प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता...सिपाहियों को कमरे में बंद कर हुआ था फरार

लगभग सवा दो साल बाद जिला कारागार में एक बार फिर पहुंचा एटीएम

मुरादाबाद जिला कारागार में फहीम उर्फ एटीएम, जेल प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता...सिपाहियों को कमरे में बंद कर हुआ था फरार

मुरादाबाद, अमृत विचार। एसटीएफ द्वारा पकड़ा गया शातिर बदमाशा फहीम उर्फ एटीएम लगभग सवा दो साल बाद एक बार फिर से मुरादाबाद जिला कारागार में पहुंचा है। फहीम उर्फ एटीएम के दाखिल होने के बाद से जेल प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।

जनपद के थाना कांठ क्षेत्र के उमरी कला निवासी फहीम उर्फ एटीएम चोरी, लूट, डकैती और हत्या जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देकर अपराध की दुनिया में बड़ा नाम हो गया है। एटीएम सवा दो साल पहले मुरादाबाद जेल में बंद हुआ था। साल 2022 मई में बिजनौर से उसे पेशी पर मुरादाबाद लाया गया था। दो सिपाही उसे लेकर आए थे। बाद में सिपाहियों को प्रलोभन और झांसा देकर उन्हें पाकबड़ा ले गया। वहां सिपाहियों को कमरे में बंद करके वह प्रेमिका के साथ फरार हो गया था। उस समय गिरफ्तारी पर तत्कालीन एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने एक लाख का इनाम घोषित किया था। 

जिसके बाद 17 जून 2022 को पाकबड़ा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर मुरादाबाद जेल भेजा था। लेकिन 29 मई 2023 को सीतापुर जेल से पैरोल पर आने के बाद फहीम फरार हो गया था। बीते शुक्रवार रात एसटीएफ बरेली की टीम ने फहीम एटीएम को गलशहीद थाना क्षेत्र के संभल चौराहे के पास स्थित टांडा अड्डे से तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को ही आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में एक बार फिर जेल भेज दिया गया।

इस तरह लगभग सवा दो साल बाद एक बार फिर फहीम उर्फ एटीएम मुरादाबाद जेल में है। चूंकि वह मुरादाबाद जिले का ही रहने वाला है और यहां उसका अच्छा खासा अपराधिक नेटवर्क भी है, इसलिए जेल प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। फहीम एटीएम के जेल में दाखिल होने के साथ ही उस पर विशेष नजर रखी जा रही है। उससे मिलने वालों के रिकार्ड भी दर्ज किए जा रहे हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया कि फहीम उर्फ एटीएम को अन्य बंदियों के साथ ही बैरक में रखा गया है। लेकिन उसकी निगरानी के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं और सतर्कता बढ़ा दी गई है।

ये भी पढे़ं : प्रेमिका की मदद से बिजनौर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था फहीम उर्फ एटीएम