दुर्घटना और जाम लगने पर लगेगा अंकुश, राजधानी की सड़कों को सुरक्षित करने के लिए दुरुस्त किए जाएंगे ब्लैक स्पॉट

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 55 ब्लैक स्पॉट चिन्हित,लोक निर्माण शुरू कराएगा कार्य

दुर्घटना और जाम लगने पर लगेगा अंकुश, राजधानी की सड़कों को सुरक्षित करने के लिए दुरुस्त किए जाएंगे ब्लैक स्पॉट

लखनऊ, अमृत विचार: सड़कों को और सुरक्षित करने के लिए ब्लैक स्पॉट दुरुस्त किए जाएंगे। दुर्घटना और जाम से निजात दिलाई जाएगी। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे 55 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं, जिनमें 48 शहर की सीमा और 7 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इन सभी को यातायात के लिए सुरक्षित और सुगम बनाया जाएगा। पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों की डीएम सूर्यपाल गंगवार के साथ बैठक में ब्लैक स्पॉट सुधारने का भी फैसला लिया गया है। शहरी सड़कों से कई ब्लैक स्पॉट पहले सुधारे गए थे, लेकिन अब फिर सुधारा जाएगा। कुछ में मामूली तो कुछ में बड़े बदलाव किए जाएंगे। इन 55 ब्लैक स्पॉट को सुधारने पर करीब 28 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

ग्रामीण क्षेत्र कि यह ब्लैक स्पॉट सुधरेंगे

ग्रामीण क्षेत्रों में कुल सात ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। यहां अभी हादसे होने के साथ-साथ जाम भी लगता है। मलिहाबाद इटौंजा मार्ग पर मसीढ़ा पेट्रोल पंप स्थल भी ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है। गोसाईगंज, बनी-मोहान मार्ग में खटोला, गोसाईगंज बनी मोहान रोड में गोदौली, इसी मार्ग पर हरौनी को भी ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। फतेहगंज नारायनपुर मार्ग में नारायणपुर, बिजनौर से सिसेंडी मार्ग पर कमलापुर, अजगैन मलिहाबाद इंटाजा मार्ग के मसीढ़ा हमीर को भी ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है।

शहर के कई चौराहा पर भी होगा सुधार कार्य

शहर में भी कई जगह ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित की गई हैं। इनकी खामियां दुरुस्त कर यातायात सुगम कराने की कोशिश की जाएगी। लोहिया चौराहा, समता मूलक चौक, डालीगंज चौराहा, दरिया वाली मस्जिद, दयाल चौराहा, गौरी चौराहा, फन मॉल, जीसीआरसी कॉलेज, कुंभरावा चौराहा, लखनऊ विश्वविद्यालय गेट नंबर 2, बालागंज चौराहा, एरा मेडिकल कॉलेज, कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन, सेंट मैरी पालीक्लीनिक तिराहा, विधता होटल, आर मैरिज हॉल, लवलाई, एसके फूड प्लाजा, पिकप भवन ढाल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, शहीद पथ तिराहा, अटल रोड शहीद पथ, तेलीबाग चौराहा, उतरेठिया शहीद पथ, सीडीआरआई तिराहा, किसान पथ, आदर्श ढाबा, बीबीडी कट क्राउन मॉल, सुधा पेट्रोल पंप, चरक चौराहा, अंबेडकर मार्ग निराला नगर समेत कुल 55 ब्लैक स्पॉट दुरुस्त कराए जाएंगे।

ब्लैक स्पाट के लिए ये होंगे कार्य

लोक निर्माण प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता सत्येन्द्र नाथ बताया कि ब्लैक स्पाट के लिए चिन्हित सड़कों, चौराहों को चौड़ा किया जाएगा। जहां चौराहे संकरे हैं, उन्हें भी बढ़ाया जाएगा। रोटरी छोटा कर लेफ्ट फ्री किया जाएगा। सेफ्टी के लिए इंतजाम किए जाएंगे। नयी सड़क बनेगी। फुटपाथ और साइनेज भी लगेंगे। डीएम के साथ बैठक हुई है। इसमें ब्लैक स्पॉट की योजनाओं को मंजूरी मिल गई है। इनके सुधार विकास के लिए लोक निर्माण विभाग काम करेगा। इसी वर्ष सभी ब्लैक स्पॉट करा दिये जायेंगे ।

यह भी पढ़ेः अयोध्या-गोंडा समेत चार जिलों में लगेंगे 2250 घरेलू बायो गैस प्लांट, मिली स्वीकृति

 

ताजा समाचार

कानपुर में RTO कर्मी के इकलौते पुत्र ने फांसी लगाकर दी जान: कोर्स न पूरा होने पर छात्र को डांटने का आरोप
Azamgarh News : गृह क्लेश से तंग आकर बुजुर्ग दम्पति ने उठाया ऐसा कदम, सुनकर भी रूह जाएगी सहम...जानें पूरा मामला
जिलाधिकारी का निर्देश : अगर बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़ी की बस, तो चालकों पर होगा जुर्माना
Digital Arrest : दिल्ली पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर डॉक्टर की बेटी से हड़पे 53 हजार रुपये
महाकुंभ 2025 : मौनी अमावस्या के मद्देजनर महाकुम्भनगर में एक हजार भी ज्यादा चिकित्साकर्मी संभालेंगे जिम्मेदारी
देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय खेलों का किया उद्घाटन, हल्द्वानी में हुआ लाइव प्रसारण