सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, ढाई माह के निचले स्तर पर

सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, ढाई माह के निचले स्तर पर

मुंबई। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की पैतृक कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म तथा माइक्रोसॉफ्ट दोनों के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की लागत बढ़ने की चेतावनी देने से विश्व बाजार में आई गिरावट के दबाव के बीच स्थानीय स्तर पर साप्ताहिक वायदा सौदा निपटान के दिन गुरुवार को निवेशकों की आईटी, टेक, सर्विसेज, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समेत तेरह समूहों में हुई बिकवाली से दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स एवं निफ्टी धड़ाम हो गए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 553.12 अंक अर्थात 0.69 प्रतिशत का गोता लगाकर ढाई माह के निचले स्तर 79,389.06 अंक पर बंद हुआ। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.56 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा, जिससे मिडकैप 0.34 प्रतिशत गिरकर 45,966.71 अंक रह गया जबकि स्मॉलकैप 1.62 प्रतिशत की गिरावट लेकर 54,982.87 अंक पर आ गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4026 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1264 में बिकवाली जबकि 2652 में लिवाली हुई वहीं 110 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियां लाल जबकि अन्य 16 हरे निशान पर रही। इस दौरान बीएसई के 15 समूहों का रुझान नकारात्मक रहा।

इससे फोकस्ड आईटी 2.91, आईटी 2.55, टेक 2.34, सीडी 0.29, ऊर्ज 0.05, एफएमसीजी 0.55, वित्ती सेवाएं 0.49, ऑटो 0.27, बैंकिंग 0.65, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.93, तेल एवं गैस 0.01, रियल्टी 0.22 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.06 प्रतिशत लुढ़क गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.75, जर्मनी का डैक्स 0.61, जापान का निक्केई 0.50 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.31 प्रतिशत गिर गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.42 प्रतिशत की तेजी रही।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कच्छ में सेना के जवानों के साथ दीपावली की मनाई खुशियां, खास अंदाज में आए नजर 

ताजा समाचार

कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक 
बरेली: दो सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, त्योहार पर हुई घटना से परिवारों में कोहराम