बरेली : दिवाली पर भी किसानों के हाथ खाली, नहीं मिला बकाया गन्ना भुगतान

नवाबगंज और बहेड़ी चीनी पर करीब 150 करोड़ रुपये बकाया

बरेली : दिवाली पर भी किसानों के हाथ खाली, नहीं मिला बकाया गन्ना भुगतान

बरेली, अमृत विचार। दिवाली पर किसान बकाया गन्ना भुगतान मिलने की आस लगाए बैठे थे, मगर नवाबगंज और बहेड़ी चीनी मिल ने बकाया भुगतान नहीं किया। जबकि डीएम ने चीनी मिलों को चेतावनी दी थी। त्योहार पर भी किसानों के हाथ खाली हैं। दोनों मिलों पर करीब 150 करोड़ रुपये बकाया है।

शासन से गन्ना मिलों को 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान करने के निर्देश हैं। बीते दिनों मंडलायुक्त ने समीक्षा बैठक में मंडल की मिलों पर 300 करोड़ से अधिक का बकाया होने पर अक्टूबर तक भुगतान के निर्देश दिए थे। कुछ समय बाद विकास भवन में किसान दिवास का आयोजन हुआ था। यहां अधिकांश किसानों की शिकायत बीते सत्र के गन्ना भुगतान को लेकर थी। किसानों का कहना था कि दिवाली का त्योहार सिर पर है। भुगतान नहीं होने से सैकड़ों किसान परेशान हैं।

बहेड़ी चीनी मिल पर सबसे अधिक करीब 120 करोड़ का बकाया होने पर डीएम ने कहा था कि मिल ने वादा किया है कि अक्टूबर में 40 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा, नवंबर में 40 करोड़ और शेष बकाया दिसंबर तक किया जाएगा। उन्होंने समय पर भुगतान न होने पर महाप्रबंधक को कार्रवाई की चेतावनी दी थी। नवाबगंज की ओसवाल मिल ने भी अक्टूबर तक बकाया 50 करोड़ का भुगतान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन दोनों मिलों ने आश्वासन देने के बाद बाद भी भुगतान नहीं किया। बीते दिनों डीएम रविंद्र कुमार ने किसान दिवस में गन्ना का बकाया भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के प्रबंधकों को सख्त हिद्ायत देते हुए अक्टूबर माह में भुगतान करने के निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं बहेड़ी चीनी मिल के महाप्रबंधक सुभाष सिंह को कड़ी चेतावनी दी थी अगर किसानों का बकाया भुगतान नहीं हुआ, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। इस सख्ती के बाद माना जा रहा था बाकी चीनी मिलें भी भुगतान करने में दिलचस्पी लेंगी और दिवाली पर किसानों के खाते में पैसा पहुंच जाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें - बरेली: दुर्घटना में वाहन स्वामी घायलों को अदा करेगा 10.77 लाख मुआवजा

ताजा समाचार

पेपर लीक के खिलाफ छात्रों की आवाज दबा रही है सरकार- राहुल गांधी
Lucknow University: विश्वविद्यालय में एकजुट होंगे रसायन शास्त्री, 27 से 29 जनवरी तक होगा 30th ISCBC International Conference
दक्षिण कोरिया : छह घंटे चले गतिरोध के बाद राष्ट्रपति Yoon Suk Yeol को हिरासत में लेने में विफल रहे प्राधिकारी
गया : BPSC छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरे पप्पू यादव के समर्थक, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी...कई ट्रेनों को रोका
Bareilly: इस साल नहीं चलेंगे 105 ईंट भट्ठे, अधिकारी बोले- कोई मिला चालू तो होगी कार्रवाई
मुरादाबाद : पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली...जिला अस्पताल में भर्ती