देहरादून: सुप्रीम कोर्ट में यूजेवीएनएल की याचिका पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की चुनौती: तीन सप्ताह में जवाब देने का आदेश

देहरादून: सुप्रीम कोर्ट में यूजेवीएनएल की याचिका पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की चुनौती: तीन सप्ताह में जवाब देने का आदेश

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश में बिजली महंगी होने के मामले में उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएल) की याचिका के खिलाफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने निगम और नियामक आयोग से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

यूजेवीएनएल ने पावर डेवलपमेंट फंड और इसके ब्याज के लिए 2500 करोड़ रुपये की मांग की थी। यह मांग नियामक आयोग से निराशा मिलने के बाद उठाई गई थी। इसके बाद, यूजेवीएनएल प्रबंधन ने विद्युत अपीलीय न्यायाधिकरण (एपीटीईएल) का सहारा लिया, जिसने यूजेवीएनएल के पक्ष में फैसला देते हुए नियामक आयोग को इस फंड की व्यवस्था कराने का आदेश दिया।

मामले का विवरण

यूजेवीएनएल की मांग में मूल रिटर्न और इक्विटी के साथ 850 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है, जिससे कुल आवश्यकता 2500 करोड़ रुपये तक पहुंच रही है। हाल ही में, नियामक आयोग ने इस मामले में जनसुनवाई की थी, जिसके दौरान इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की जानकारी दी।

यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन सप्ताह में जवाब मांगा है और निगम इस दिशा में अपना जवाब तैयार कर रहा है। 

उपभोक्ताओं पर संभावित असर

उधर, नियामक आयोग ने जनसुनवाई के फैसले को रोक रखा है। बताया जा रहा है कि यदि 2500 करोड़ रुपये की वसूली एक साथ की जाती है, तो इसके परिणामस्वरूप उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरें 25 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। 

यह मामला उपभोक्ताओं और उद्योगों दोनों के लिए महत्वपूर्ण है, और इसका नतीजा आने वाले दिनों में बिजली दरों को प्रभावित कर सकता है।

यह भी पढ़ें - देहरादून: विद्युत लोकपाल की सख्त कार्रवाई: यूपीसीएल के अधिकारियों पर उठे सवाल

ताजा समाचार

कासगंज: चलती वैन में आग लगने से मची खलबली...पुलिस की फुर्ती से टला हादसा
'तुम मेरे अलावा किसी और से शादी नहीं कर सकते', प्रेमिका के परिजनों ने लव मैरिज से किया मना: कानपुर में परेशान किशोर ने चुनी मौत
हमीरपुर में घर के बाहर खेल रही मासूम पर बाउंड्री की दीवार गिरी, मौत: बदहवास पिता बोले- मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते
Ind W vs Sl W: भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ की शुरुआत, श्रीलंका को 9 विकेट से दी एकतरफा मात
बाराबंकी: नर्सों की शह पर सेवाएं दे रहा था छेड़छाड़ का आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Kanpur में युवक ने लगाई फांसी, कर्ज की वजह से चल रहा था परेशान, परिजनों में मची चीख पुकार