हल्द्वानी: पति पैरालाइज, बच्चों के सिर से उठा मां का साया: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला की मौत

हल्द्वानी: पति पैरालाइज, बच्चों के सिर से उठा मां का साया: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला की मौत

हल्द्वानी, अमृत विचार। भगवानपुर के पास आरती देवी (46 वर्ष) की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से tragically मौत हो गई, जिससे उनके परिवार पर गंभीर संकट आ गया है। आरती देवी अपने पति मलखान मौर्य और चार बच्चों का लालन-पालन करती थीं और घरों में झाड़ू-पोछा करके परिवार का खर्च चलाती थीं।

मलखान मौर्य, जो खुद पैरालाइज हैं, ने बताया कि आरती तीन घरों में काम करके घर की आर्थिक स्थिति को संभालती थीं। उनके चार बच्चों में दो लड़कियां हैं, एक बेटा कक्षा 10 में और सबसे छोटा बेटा कक्षा 5 में पढ़ रहा है। परिवार मूल रूप से पीलीभीत के महमूदपुर फरीदपुर भोपटपुर का निवासी है और वर्तमान में भगवानपुर तल्ला मुखानी में किराए पर रह रहा है।

शनिवार को, आरती देवी एक फौजी के घर में काम करने जा रही थीं, तभी एक मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया और उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना ने न केवल उनके पति बल्कि बच्चों का भविष्य भी संकट में डाल दिया है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना न केवल एक परिवार के लिए दुखद है, बल्कि यह सड़क पर सुरक्षा और जागरूकता की आवश्यकता को भी दर्शाती है। आरती देवी के निधन से उनके परिवार में असहनीय दुख और वित्तीय संकट उत्पन्न हो गया है, जिसके लिए सहायता की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: पंजाब में मिला लॉरेंस के गुर्गे का मोबाइल, सेंट्रल जेल में लिए बयान

ताजा समाचार

Bareilly: नए साल में इन लोगों के कट जाएंगे राशन कार्ड, जानें वजह
चंदौली में बुजुर्ग महिला की रॉड से वार कर हत्या, गहने और रुपए गायब होने का आरोप
बहराइच: ककरही गांव में बनवाया जाए रेलवे अंडर पास, ग्रामीणों ने की मांग, प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा पत्र
फारुख शेख ने समानांतर फिल्मों में बनाई सशक्त पहचान, चार दशक के सिने करयिर में 40 फिल्मों में किया काम
Manmohan Singh: दीये की मंद रोशनी में पढ़ाई कर एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद बने मनमोहन सिंह, आज भी साहस को सलाम करती है दुनिया
Bareilly News | बरेली में फैला Honey Trap का जाल। डॉक्टर से लेकर पुलिसवालों तक कैसे फंसाती महिलाएं