अमेठी: स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दंपत्ति की मौत और दो बच्चे घायल
अमेठी। अमेठी जिले के जायस थाना क्षेत्र के मौसमगंज के पास रात तेज गति से जा रही एक एसयूवी (स्कॉर्पियो) ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक दंपत्ति की मौत हो गई और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार देर शाम आदित्य सोनकर अपनी पत्नी सपना और दो बच्चों के साथ जायस से घर जा रहे थे। मौसमगंज के पास उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी जिससे सपना (28) की मौके पर मौत हो गयी और आदित्य सोनकर (30) ने इलाज के दौरान रायबरेली जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।
बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज इलाज के लिए ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली के रेफर कर दिया गया। दोनों का वहां चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक थाना जायस रवि कुमार ने बताया कि आदित्य और सपना के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गए हैं। स्कार्पियो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है जो कुछ दूर जाकर पलट गयी थी ।
ये भी पढ़ें- अमेठी: मुंशीगंज में मेला देखने गए युवक की पीट पीट कर निर्मम हत्या, पांच आरोपियों पर मुकदमा दर्ज