Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बरौनी समेत कई ट्रेनों के रूट बदले, यह ट्रेनें निरस्त, यहां देखें- पूरी लिस्ट
कई स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव खत्म
कानपुर, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़ एवं जगतबेला स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों का निरस्तीकरण और कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। कई ट्रेनों का कुछ स्टेशनों पर ठहराव खत्म कर दिया गया है। ये जानकारी उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने दी।
ये ट्रेनें निरस्त
छपरा-मथुरा-छपरा 16 से 25 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 16 से 26 अक्टूबर तक रद रहेगी। बरौनी ग्वालियर 17 से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
इन गाड़ियों का रूट बदला
02563 एवं 02564 बरौनी नई दिल्ली, 02569 एवं 02570 नई दिल्ली दरभंगा वाया कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, छपरा होते चलेंगी। इन गाड़ियों का ठहराव सीवान, ऐशबाग, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं होगा। 15707 एवं 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस छपरा, औडिहार, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर चलेगी लेकिन इस ट्रेन का ठहराव सीवान, मेरवा, देवरिया सदर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बादशाह नगर, ऐशबाग और उन्नाव नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- कानपुर में डंपर की टक्कर लगने से बीच में दबी कार: PSIT कॉलेज के चार स्टूडेंट समेत पांच की मौत, हादसा देख दहल गए लोग