शहर में 186.46 करोड़ से बनाई जाएंगी विश्वस्तरीय सड़कें

शहर में 186.46 करोड़ से बनाई जाएंगी विश्वस्तरीय सड़कें

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी में 186.46 करोड़ रुपये से विश्व स्तर की 7 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। सभी सड़कें पर्यावरण के अनुकूल होंगी। एक-दूसरे से जुड़ीं होंगी, जिससे यातायात सुगम होगा। नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और महापौर सुषमा खर्कवाल ने शनिवार को माउंटफोर्ट स्कूल तिराहा महानगर में 'मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम' (सीएम-ग्रिडस) योजना के तहत सड़कों के निर्माण कार्यों का विधिवत भूमि पूजन करके शुरुआत की। सड़कों का निर्माण करने के बाद 5 वर्षों तक निर्माण संस्था अनुरक्षण करेंगी। ये सड़कें पर्यावरण अनुकूल, सुरक्षित, नागरिक सुविधाओं से युक्त होंगी। इनके निर्माण से हरित सड़कों का विकास होगा और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। सुरक्षित यातायात के लिए चौराहे, तिराहे आदि का निर्माण कराया जाएगा। सड़क किनारे पार्किंग व वेंडिंग जोन की व्यवस्था रहेगी। उपरिगामी बिजली के तारों को भूमिगत किया जाएगा। विभिन्न प्रकार की भूमिगत केबलों के लिए डक्ट का निर्माण, सीवर, पानी और गैस की पाइपलाइन का कार्य, फुटपाथ का निर्माण, स्ट्रीट लाइट, कैरिज वे सुदृढ़ीकरण के कार्य किए जाएंगे।

यहां बनेगी सड़क
कालीदास चौराहे से सिविल अस्पताल होते हुए अटल चौक तक और डीएसओ चौराहे से चिड़िया घर तक। गोल मार्केट से कपूरथला चौराहा व क्लासिक रेस्टोरेंट से महानगर बॉयल स्कूल तक व आस्था हॉस्पिटल से हनुमान मंदिर तक। इसके अलावा यूनिवर्सिटी रोड से हनुमान सेतु धाम रोड वाया आरएलबी रोड चौराहा तक सड़क बनेगी। भारतेंदु हरिशचंद्र वार्ड के अंतर्गत पुरनिया अलीगंज रोड से सुलभ शौचालय, सावित्री अपार्टमेंट होते हुए मामा रोड तक और सावित्री अपार्टमेंट से कुर्सी रोड पेट्रोल पंप तक, लावा ताड़ीखाना डिवाइडर रोड से पप्पू जनरल स्टोर वाया विंध्याचल मंदिर से बाटी चोखा रेस्टोरेंट तक सड़क निर्माण कराया जाएगा। इग्नू रोड चौराहे से एलन हाउस स्कूल तक और रजनीखंड पावर हाउस से सैनिक ढाबा, रायबरेली मेन रोड तक सड़क बनेंगी।

यह भी पढ़ेः बाढ़ प्रभावित 3 लाख से अधिक किसानों को राहत, मिले 163.15 करोड़