बरेली: आसमान में छाई धुंध, 475 पीएम पर पहुंचा वायु प्रदूषण

बरेली: आसमान में छाई धुंध, 475 पीएम पर पहुंचा वायु प्रदूषण

बरेली,अमृत विचार। बरेली में वायु प्रदूषण उच्च स्तर पर पहुंच गया है। पीएम 10 की मात्रा 475 तक पहुंच गई है जो सेहत के लिए काफी हानिकारक है। गुरुवार को दिन में भी काफी देर तक धुंध छायी रही। बरेली कॉलेज के बॉटनी विभाग के एमेरीटस प्रोफेसर दिनेश कुमार सक्सेना की टीम ने शहर के …

बरेली,अमृत विचार। बरेली में वायु प्रदूषण उच्च स्तर पर पहुंच गया है। पीएम 10 की मात्रा 475 तक पहुंच गई है जो सेहत के लिए काफी हानिकारक है। गुरुवार को दिन में भी काफी देर तक धुंध छायी रही। बरेली कॉलेज के बॉटनी विभाग के एमेरीटस प्रोफेसर दिनेश कुमार सक्सेना की टीम ने शहर के अलग-अलग 9 स्थानों पर प्रदूषण का स्तर चेक किया तो पीएम 10 की संख्या 240 से 475 तक मापी गई। सबसे ज्यादा खतरनाक स्तर सेटेलाइट से 100 फुटा रोड तक पाया गया है।

प्रोफेसर दिनेश की टीम के द्वारा भी शहर में पॉल्यूशन का स्तर चेक किया जाता है। इसके लिए विभाग पोर्टेबल एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम यानी पोर्टेबल मशीन से प्रदूषण चेक करती है। गुरुवार को टीम ने सेटेलाइट, सौ फुटा रोड, कैंट, हेड पोस्ट ऑफिस, सर्किट हाउस, सिविल लाइंस, डेलापीर, श्यामगंज समेत 9 स्थानों पर वायु गुणवत्ता चेक की तो सबसे ज्यादा खराब स्थिति सेटेलाइट से 100 फुटा रोड पर पायी गई। इस रोड पर सभी जगह 400 पीएम से अधिक प्रदूषण पाया गया।

सबसे कम पीएम 10 की संख्या कैंटोनमेंट जोन और हेड पोस्ट ऑफिस के पास 240 मापी गई लेकिन यह भी सेहत के लिए हानिकारक है। इसके अलावा आईवीआरआई रोड पर पीएम 10 की संख्या 240 से 320 के बीच में मापी गई है।

ताजा समाचार