खटीमा: भालू ने हमला कर युवक को किया घायल

खटीमा: भालू ने हमला कर युवक को किया घायल

खटीमा, अमृत विचार। जंगल में मशरूम की तलाश में गए युवकों में एक पर भालू ने हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अन्य साथियों के शोर मचाने और भालू को भगाने पर वह जंगल में चला गया। साथियों ने घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है। वन विभाग की टीम ने भी मौका मुआयना किया।

मुड़ेली निवासी भुवन सिंह राणा (45) अपनी बहिन के यहां दिया गांव में रहता है। शनिवार को वह गांव के अन्य युवकों के साथ पास के सुतलीमठ रेंज के जंगल में जंगली मशरूम की तलाश में गया था। इसी बीच झाड़ियों में से निकले भालू ने उसपर हमला कर दिया। जिससे बचाव का उसने प्रयास किया।

उसकी चीख पुकार सुनकर अन्य साथी भी वहां पहुंच गए और बमुश्किल भालू को भगाने में सफल हो गए। भालू के हमले से भुवन सिंह के दोनों हाथ घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सुतलीमठ वन रेंज के अधिकारियों को दी और घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां घायल की हालत में सुधार है। वन विभाग की टीम ने मौका मुयाना किया है जिन्हें वहां भालू की मौजूदगी मिली है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: सरकार प्रदेश में सशक्त भू-कानून लाएगी, बाहरी लोगों द्वारा खरीदी गई जमीनों की होगी जांच - धामी

ताजा समाचार

Nobel Prize 2024 : माइक्रो आरएनए की खोज के लिए दो अमेरिकी वैज्ञानिकों को किया जाएगा नोबेल पुरस्कार से सम्मानित 
विधानभवन के समाने मजदूर ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग : थाने में सुनवाई न होने से था परेशान
Kanpur: गड्ढों में सड़क खोजिए और संभलकर चलिए...नगर निगम खस्ताहाल सड़कों पर तेजी से मरहम लगाने में विफल, कराह रही जनता
कासगंज: पूजा करके लौट रहे श्रद्धालु की गोली मारकर हत्या
Mohamed Muizzu India Visit : पीएम मोदी बोले-मालदीव सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश, हमारे संबंध सदियों पुराने
Kanpur: राज्यमंत्री खेल-युवा कल्याण ने की समीक्षा बैठक; बोले- मैदानों पर नियमित हों खेल, युवाओं को जोड़ें