खटीमा: भालू ने हमला कर युवक को किया घायल
खटीमा, अमृत विचार। जंगल में मशरूम की तलाश में गए युवकों में एक पर भालू ने हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अन्य साथियों के शोर मचाने और भालू को भगाने पर वह जंगल में चला गया। साथियों ने घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है। वन विभाग की टीम ने भी मौका मुआयना किया।
मुड़ेली निवासी भुवन सिंह राणा (45) अपनी बहिन के यहां दिया गांव में रहता है। शनिवार को वह गांव के अन्य युवकों के साथ पास के सुतलीमठ रेंज के जंगल में जंगली मशरूम की तलाश में गया था। इसी बीच झाड़ियों में से निकले भालू ने उसपर हमला कर दिया। जिससे बचाव का उसने प्रयास किया।
उसकी चीख पुकार सुनकर अन्य साथी भी वहां पहुंच गए और बमुश्किल भालू को भगाने में सफल हो गए। भालू के हमले से भुवन सिंह के दोनों हाथ घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सुतलीमठ वन रेंज के अधिकारियों को दी और घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां घायल की हालत में सुधार है। वन विभाग की टीम ने मौका मुयाना किया है जिन्हें वहां भालू की मौजूदगी मिली है।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: सरकार प्रदेश में सशक्त भू-कानून लाएगी, बाहरी लोगों द्वारा खरीदी गई जमीनों की होगी जांच - धामी