IND v BAN : 'बांग्लादेश टीम नहीं जानती कि 180 रन कैसे बनाते हैं', हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के कप्तान Hossain Shanto

IND v BAN : 'बांग्लादेश टीम नहीं जानती कि 180 रन कैसे बनाते हैं', हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के कप्तान Hossain Shanto

ग्वालियर। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (Najmul Hossain Shanto) ने साफ तौर पर स्वीकार किया कि उनकी टीम नहीं जानती कि टी20 क्रिकेट में नियमित रूप से 180 से अधिक का स्कोर कैसे बनाना है। पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी बांग्लादेश की कमजोर कड़ी रही है। विशेष कर पावर प्ले में उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी उसके बल्लेबाजों को शुरुआती छह ओवरों में दो विकेट पर 39 रन बनाने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा। उसकी टीम केवल 127 रन बना पाई। भारत ने केवल 11.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करके श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली। 

शंटो ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘हमारे पास क्षमता है, लेकिन हमारे कौशल में सुधार की गुंजाइश है। हम पिछले 10 वर्षों से इसी तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं। कभी-कभी हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं। हमें कुछ बदलाव करने होंगे। बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि स्वदेश में वे जिन विकेट पर खेलते हैं उनमें बड़े स्कोर नहीं बनते जिससे कि उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हो रही है। शंटो ने कहा,स्वदेश में हम ऐसे विकेट पर खेलते हैं जिनमें 140-150 का ही स्कोर बनता है। हमारे बल्लेबाज नहीं जानते कि 180 रन कैसे बनाते हैं। मैं सिर्फ विकेटों को दोष नहीं दूंगा, हमें अपने कौशल और मानसिकता पर भी काम करना होगा।

उन्होंने कहा, मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने खराब खेल खेला। हमारी टीम इससे बेहतर है लेकिन हम लंबे समय से इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। मुझे नहीं लगता कि हमारी टीम इतनी खराब है। हमारे किसी एक बल्लेबाज ने नहीं बल्कि पूरी बल्लेबाजी इकाई ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

शंटो ने स्वीकार के आगे पावर प्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण उनके संपूर्ण प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा,‘‘पावर प्ले निश्चित रूप से हमारे लिए चिंता का विषय है। हमें पहले छह ओवरों में विकेट बचाए रखकर रन बनाने होंगे। ऐसा नहीं होने पर बाद के बल्लेबाजों के लिए स्थिति चुनौती पूर्ण बन जाती है। पावर प्ले में बल्लेबाजी करने वाले हमारे खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी।

ये भी पढ़ें : IND v BAN : वरुण चक्रवर्ती बोले- साइड स्पिन की बजाय ओवर स्पिन पर ध्यान देने से फायदा मिला

ताजा समाचार

श्रीलंकाई पुरुष टीम के प्रमुख कोच बने Sanath Jayasuriya, जानें कब तक संभालेंगे जिम्मेदारी
BREAKING कानपुर में डीसीपी साउथ कार्यालय में पति ने किया सरेंडर: बूढ़े को जवान करने का झांसा देकर 1000 लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी, पत्नी अभी भी फरार
MP फिर शर्मसार! घर में घुसकर युवक ने 6 वर्षीया बच्ची के साथ किया रेप, हलात गंभीर, आरोपी हिरासत में
Israel–Hamas war : हमले की बरसी पर हमास ने कहा, इजरायल ने संघर्ष विराम पर लगाई रोक
पीलीभीत:तहसील में आत्महत्या करने पहुंच गया पूरा परिवार, जानिए क्या थी वजह
PCS Preliminary Exam-2024 को लेकर असमंजस, आयोग को नहीं मिल रहे सुरक्षित सेंटर, जाने पूरी डीटेल्स