बहराइच: छह दिन से गायब वृद्ध का खेत में मिला शव, परिवार में कोहराम
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बहराइच, अमृत विचार। क्षेत्र के मंशापुरवा गांव निवासी एक वृद्ध का शव शुक्रवार सुबह दूसरे गांव में खेत में मिला। पुत्र ने संदिग्ध मौत की आशंका जताई। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंशापुरवा निवासी उदयराज (70) पुत्र राम आसरे छह दिन पूर्व घर से गायब हो गए थे। परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिस पर पुत्र ने थाने में सूचना दी थी। बुजुर्ग की खोजबीन में परिवार के लोग लगे थे, शुक्रवार सुबह वृद्ध का शव अहिरनपुरवा गांव निवासी ननके के खेत में मिला।
पुत्र और पोते का कहना है कि जब वह चल नहीं पाते थे, तो वह खेत में कैसे पहुंच गए। ऐसे में मौत संदिग्ध लग रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की सही जानकारी हो सकेगी।
ये भी पढ़ें- बहराइच : मिट्टी की दीवार गिरने से जीजा और साले हुए घायल