पीलीभीत: युवक की मौत के बाद हंगामा, पुलिस पर लापरवाही का आरोप, लगाया जाम
दो दिन पहले मारपीट में घायल हुआ था युवक, जाम लगाकर किया प्रदर्शन
पीलीभीत, अमृत विचार। मारपीट में घायल हुए युवक की दो दिन चले इलाज के बाद मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जाम लगाकर प्रदर्शन किया। करीब डेढ़ घंटे बाद सीओ ने पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिस पर परिजन शांत हुए।
न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया अगरू में 22 सितंबर को युवती को फुसलाकर ले जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। एक पक्ष से राजू वर्मा, कोमल प्रसाद, भूपेंद्र, कमला देवी, विषपाल, महेशपाल और भूपेंद्र कुमार घायल हो गए थे। विषपाल की हालत गंभीर होने पर परिजन ने उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार शाम उसकी बरेली के अस्पताल में ही इलाज के दौरान मौत हो गई। बरेली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया। बुधवार को शव घर पहुंचते ही भीड़ जमा हो गई। गुस्साए परिजन ग्रामीणों संग गांव के बाहर टनकपुर हाईवे पर आ गए और जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इसकी सूचना मिलने पर सीओ सदर विधि भूषण मौर्य, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन से वार्ता कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। हालांकि इस दौरान भीड़ से अफसरों की नोंकझोंक भी हुई। न्यूरिया इंस्पेक्टर अशोक पाल ने बताया कि आरोपी धर्मपाल, कुंवरसेन,तेजराम, शेर सिंह, नन्हेंलाल उर्फ प्रेमपाल व बुद्धसेन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गैर इरादतन हत्या की धारा पूर्व में दर्ज एफआईआर में बढ़ाई जाएगी।