सीतापुर: तीन क्षेत्राधिकारियों को मिली जिले में कमान, आलोक कुमार क्षेत्राधिकारी महोली बनाए गए

सीतापुर: तीन क्षेत्राधिकारियों को मिली जिले में कमान, आलोक कुमार क्षेत्राधिकारी महोली बनाए गए
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा

सीतापुर, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने तीन क्षेत्राधिकारियों को जिले के तीन सर्किल की कमान सौंपी है। आलोक कुमार क्षेत्राधिकारी महोली बनाए गए हैं। मिश्रिख सर्किल का चार्ज दीपक कुमार सिंह को मिला है। डिप्टी एसपी कपूर कुमार सिधौली सीओ बनाए गए हैं। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया है कि दिए गए आदेश के बाद सभी सर्किल में नए क्षेत्राधिकारियों ने चार्ज ले लिया है।

ये भी पढ़ें- Sitapur News: पुलिस ढूंढती रह गई, फंदे से लटकता मिला हत्यारोपी का शव