अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में दो स्टेट हाइवे और 27 आंतरिक सड़कें बंद

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में दो स्टेट हाइवे और 27 आंतरिक सड़कें बंद

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा में इन दिनों बारिश का दौर लगातार जारी है। जिले के सभी 11 ब्लाकों में जमकर मेघ बरस रहे है। बारिश से पहाड़ी से मलबा आने से काफलीखान-भनोली-सीमलखेत और खैरना-रानीखेत-मोहन स्टेट हाइवे समेत 27 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है। जिससे हजारों की आबादी सीधे प्रभावित रही। हालांकि प्रशासन की ओर से सभी बंद मोटरमार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।

बीते शुक्रवार देर रात से अगले दिन शनिवार तड़के तक जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में रिमझिम मेघ बरसे। जिससे जगह-जगह पहाड़ियों से भूस्खलन हुआ और दो स्टेट हाइवे सहित 27 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हो गए। वहीं, मुख्यालय में नालियां चोक होने से सड़कों पर पानी भरा रहा। जिससे आने-जाने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

भिकियासैंण में सर्वाधिक 76.5 मिमी हुई बारिश
जिला मुख्यालस समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार रात से शनिवार तड़के बारिश हुई। आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अल्मोड़ा में 60 मिमी, रानीखेत में 53.0 मिमी, द्वाराहाट में 47.2 मिमी, चौखुटिया में 25.0 मिमी, सोमेश्वर में 40.0 मिमी, जागेश्वर में 89.5, ताकुला में 57.5 मिली, सल्ट में 66.5 मिमी, शीतलाखेत में 70.0 मिमी, भिकियासैंण में 64.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे