लखनऊः प्रदेश में 36 माध्यमिक इंटर कॉलेजों जर्जर, जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया रिमाडंर नोटिस

लखनऊः प्रदेश में 36 माध्यमिक इंटर कॉलेजों जर्जर, जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया रिमाडंर नोटिस

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी के 36 एडेड माध्यमिक इंटर कॉलेजों के जर्जर भवनों में कक्षाएं संचालित हो रहीं हैं। पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण में इसका खुलासा होने पर गत दिनों माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि कॉलेजों में जो भी कक्षाएं जर्जर हैं उनमें पढ़ाई न कराई जाए। इसके बाद भी कक्षाएं संचालित हो रहीं हैं। अब ट्रांसपोर्ट नगर की घटना के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने सख्ती के साथ निर्देश जारी कर कहा है कि यदि घटना होती है तो सीधे तौर पर प्रबंधक ही जिम्मेदार होंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि अलंकार योजना के तहत शहर के 36 एडेड कॉलेजों का पीडब्ल्यूडी ने पिछले सत्र में परीक्षण किया था। जिसमें 36 कॉलेजों में कक्षाएं जर्जर बताई गईं थी। इस संबंध में पहला नोटिस पिछले साल जारी किया गया था। बीते शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत ढह जाने की घटना को देखते हुए सभी कॉलेजों को डीआईओएस ने रिमाडंर नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा है कि जर्जर कक्षाओं में पढ़ाई न कराई जाए। डीआईओएस ने कहा यदि कहीं पढ़ाई होती है तो किस भी घटना के लिए प्रबंधक को जिम्मेदार माना जाएगा। डीआईओएस ने बताया कि जो कक्षाएं जर्जर हैं उसके बारे में प्रबंधकों की ओर से भी प्रस्ताव मांगा गया है। इसके अलावा जो अलंकार योजना में आवेदन करने की स्थिति में हैं वह आवेदन भी करें तो ताकि नई कक्षाएं बनाएं जाने की तैयारी शुरू हो सके।

यह भी पढ़ेः एक और बिल्डिंग सील, भवनों में आई दरार देख कराया सर्वे

ताजा समाचार

अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव 
Bareilly: रेलवे ने अब ये काम भी निजी हाथों में दिया, निजीकरण के विरोध में बोले- नेताओं ने दिया धोखा
PM Modi in Kuwait: कुवैत में पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, बोले- 'दोनों देशों के संबंध ऐतिहासिक हैं'
Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी