लेडियारी में शिशु वाटिका का उद्घाटन : प्रधानाचार्य ने प्रकट किया आभार
कोरांव/नैनी, अमृत विचार: कोरांव तहसील अन्तर्गत विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से संबद्ध जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर लेडियारी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के तहत नन्हे मुन्ने भैया बहनों के लिए आनंददाई शिक्षा प्रणाली के रूप में शिशु वाटिका का उद्घाटन किया गया। इसके तहत भैया बहनों को किताब का बोझ कम करके खेल-खेल में बालक को अधिक शिक्षित करना ही है।
यह क्रिया आधारित शिक्षण प्रक्रिया है जिसमें भैया बहन आचार्य के संरक्षण में स्वयं करके सीखते हैं, जिसका प्रशिक्षण विद्यालय की दो बहने सरोज तथा रेश्मा के द्वारा प्राप्त किया जा चुका है। मुख्य अतिथि के तौर पर यमुनापार जिले के जिला मंत्री शिशिर मौजूद रहे। अध्यक्षता वीरेंद्र ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर ही एक ऐसा विद्यालय है जहां सरकारी विद्यालयों के बाद इस प्रकार की शिशु वाटिका का निर्माण किया गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों को सहज में ही अधिक ज्ञान देना है।
इसके साथ-साथ उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यह विद्यालय समाज का है। आप सभी का सहयोग विद्यालय विकास के लिए जरूरी है। भविष्य में इंटर कॉलेज की मान्यता मिले ऐसा निवेदन करते हुए अपनी बात को समाप्त किया। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य अविनाश राय ने उपस्थित समस्त अतिथि व अभिभावक बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की। इस दौरान विद्यालय के आचार्य विश्राम, इंद्रदेव, सुनील, सुशील, रामलोचन, राकेश, विजय, नीरज, बालमुकुंद, राजेश्वर, लव के साथ साथ अभिभावक भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- गुरु बिन ज्ञान न उपजे, गुरु बिन मिले न मोक्ष...