Auraiya: फफूंद स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव के लिए समाजसेवियों ने स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

Auraiya: फफूंद स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव के लिए समाजसेवियों ने स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

औरैया, अमृत विचार। दिबियापुर के फफूंद स्टेशन पर कोरोना काल से बंद चल रहे ट्रेन के ठहराव के लिए सोमवार दसवां ज्ञापन स्टेशन मास्टर को दिया गया। 

कोरोना काल से पहले फफूंद स्टेशन पर लिंक मुरी एक्सप्रेस का ठहराव बंद कर दिया गया था, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में सोमवार को समाजसेवी धीरज शुक्ला के नेतृत्व में तीन दर्जन से अधिक लोगों ने स्टेशन पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कोरोना काल के समय बंद ट्रेन के संचालन की मांग उठाई गई। 

इसके साथ ही साथ नीलांचल एक्सप्रेस जोधपुर हावड़ा की मांग की गई, जिससे दिबियापुर स्टेशन से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। इस अवसर पर समाजसेवी धीरज शुक्ला,पवन दुबे,अजय गुप्ता पैराडाइज, सचिन दुबे चोटी वाला, आकाश मिश्रा, प्रशांत गुप्ता शक्ति, शिवप्रताप सिंह, अनुपम तिवारी, छुट्टन बाजपेई, अनिरुद्ध शुक्ला, शिवम यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: CSA में इस दिन मनाया जाएगा चंद्रशेखर कृषक समिति का स्थापना दिवस...किसानों को बताई जाएंगी नई तकनीकें