रुद्रपुर: फेसबुक पर दी कप्तान को धमकी, विभाग में मचा हड़कंप

रुद्रपुर: फेसबुक पर दी कप्तान को धमकी, विभाग में मचा हड़कंप

रुद्रपुर, अमृत विचार। पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब युवक ने अपनी ही फेसबुक आईडी से जिले के कप्तान को ही मारने की धमकी दे डाली। मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारी हरकत में आए और थाना पंतनगर पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सिरफिरे ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम लेकर कप्तान को धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया है।

बताते चलें कि शुक्रवार को अचानक सोशल मीडिया पर अभिषेक मिश्रा नाम के युवक की फेसबुक आईडी पर पोस्ट वायरल हुई। जिसमें युवक ऊधमसिंह नगर के एसएसपी को खुलेआम चेतावनी दे रहा है कि कप्तान अपना सारा फोर्स लगा दो और वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का है। वह अपने सारे गुर्गे सक्रिय कर देगा। साथ ही अशोभनीय टिप्पणी के साथ कप्तान को मारने की धमकी भी खुलेआम दे रहा है। जब सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट फैली तो पुलिस विभाग के साथ ही आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया और वायरल पोस्ट की तफ्तीश होने लगी।

उधर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि वायरल पोस्ट की जांच के लिए थाना पंतनगर को आदेशित कर दिया है। साथ ही धमकी देने वाले आरोपी युवक की भी खोजबीन की जा रही है। जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी। कारण सोशल मीडिया पर गैंगस्टर का नाम लेकर धमकी देना गंभीर विषय होता है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश