सुल्तानपुर : अज्ञात हमलावरों ने युवक की मारी गोली
सुलतानपुर, अमृत विचार । बाइक से घर जा रहे युवक को अज्ञात बाइक सवार हमलावर गोली मारकर फरार हो गया।घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहा उसका इलाज चल रहा है।
गुरुवार देर शाम करीब 9 बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के विनोबापुरी मोहल्ले में नकराही मार्ग पर अज्ञात बाइक सवार युवकों ने बाईक सवार आदर्श उर्फ अंकुर मिश्रा(28) पुत्र अशोक कुमार मिश्रा निवासी मोहल्ला विनोबापुरी को गोली मारकर फरार हो गए।गोली हाथ में लगने से युवक लहूलुहान हो गया। घटना की सूचना घायल ने परिजनो को दी।जानकारी मिलते ही पहुंचे परिजन युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहा उसका इलाज चल रहा है।
घायल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है। गोलीकांड की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अंजू मिश्रा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। नगर कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ : खतरे में है कानून के रक्षकों की जान, जर्जर थाना भवनों के बीच गुजर रही रात