बदायूं: मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को रुपये मांगने वाला कर्मचारी निलंबित

नगर पालिका अध्यक्ष ने की बैठक, स्टाफ को सुधार लाने की नसीहत

बदायूं: मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को रुपये मांगने वाला कर्मचारी निलंबित

बदायूं, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद, बदायूं के कर्मचारी ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर रुपये मांगे। किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला नगर पालिका अध्यक्ष तक पहुंचा। अध्यक्ष ने नगर पालिका परिषद कार्यालय में बैठक बुलाई। रुपये मांगने वाले कर्मचारी को निलंबित कर दिया जबकि अन्य स्टाफ को कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी गई है।

बदायूं नगर पालिका में तैनात कर्मचारी मकसूद अली ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर एक व्यक्ति से रुपयों की मांग की थी। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। जिसके चलते नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने गुरुवार को बैठक की। कर्मचारियों को चेतावनी दी कि अगर किसी भी नगर पालिका कर्मचारी ने अवैध रूप से धन उगाही की या किसी से रुपयों की मांग की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक मोहम्मद तैय्यब, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, सफाई निरीक्षक राजीव मलिक, सहायक अभियंता जल सतीश कुमार, अवर अभियंता कृष्ण गोपाल चंद्रा, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खां, लिपिक नवेद इकबाल गनी, लिपिक सचिन सक्सेना, लिपिक साहिर हुसैन आदि उपस्थित रहे।