कासगंज: तटवर्ती ग्रामों को बाढ़ से बचाने के लिए बनवाए जाएं पक्के बांध
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ग्रामीणों साथ एसडीएम को दिया ज्ञापन
कासगंज,अमृत विचार। पटियाली तहसील क्षेत्र में गंगा के तटवर्ती ग्रामों को बाढ़ से बचाने के लिए गंगा पर पक्के बांध बनवाए जाने की मांग समाजवादी पार्टी ने की है। पटियाली के उपजिलाधिकारी को सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ज्ञापन देकर जिलाधिकारी से ग्रामीणों के हित मांगो को पूरा किए जाने की गुहार लगाई है।
उपजिलाधिकारी कुलदीप कुमार को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि पटियाली क्षेत्र के गांव नेथरा, नगला खंदारी, कादरगंज, तरसी सहित दर्जनो गांव प्रतिवर्ष बाढ़ से प्रभावित होते हैं। बाढ़ के प्रकोप से यहां तबाही होती है। पटियाली क्षेत्र के 15 किलोमीटर के दायरे में किसानो की फसलें बर्बाद हो जाती हैं। जिसका मुआवजा भी नहीं दिया जाता। वर्तमान में हालत खराब हैं। सिंचाई विभाग द्वारा किए गए प्रयास नाकाफी हैं। अत: तटवर्ती ग्रामों को बाढ़ से बचाने के लिए पक्के बांध बनवाए जाए, तो कटान और बाढ़ की समस्या से समाधान मिल जाएगा, बर्बादी रुकेंगी। बाढ़ प्रभावित ग्रामों के किसानों की बैंक रिकवरी भी स्थगित कराए जाने की जिलाधिकारी से की गई है। ज्ञापन देने वालों में अरबिंद कुमार, अब्दुल हफीज गांधी, मुशायद अली, लंकुश, शायद अली, मुलायम सिंह, शहरवेज मियां, कुंवरपाल, ईश्वरी प्रसाद लोधी, रामनिवास लोधी, मेघसिंह वर्मा, कंचन राजपूत सहित बडी संख्या में सपा नेता और क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।