25 लाख से ज्यादा दीपों से जगमग होगा अयोध्या, इस बार खास है दीपोत्सव 

25 लाख से ज्यादा दीपों से जगमग होगा अयोध्या, इस बार खास है दीपोत्सव 

लखनऊ, अमृत विचार: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के स्थापित होने के बाद इस पहले दीपोत्सव में 7 मैकेनाइज्ड टैबल्यू, कोरियोग्राफ्ड एरियल ग्रीन फायरक्रैकर शो समेत विभिन्न प्रकार के आकर्षणों को शामिल किया जाएगा। दरअसल, पिछले साल अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान राम की पैड़ी समेत 51 घाटों पर कुल मिलाकर 21 लाख से ज्यादा दीए जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था। वहीं इस साल राज्य सरकार 25 लाख दीपों से अयोध्या को जगमग करने की तैयारी कर रही है।

इतना ही नहीं, अयोध्या के अंदर 500 स्थानों को आकर्षक साइनेज बोर्ड्स के माध्यम से सजाया जाएगा तथा प्रभु श्रीराम से जुड़े 20 आर्टिस्टिक इंस्टॉलेशंस को भी स्थापित करने में वरीयता दी जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा एजेंसी निर्धारण व कार्यावंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और माना जा रहा है कि सितंबर माह से दीपोत्सव के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो जाएगी।

28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच भव्य दीपोत्सव 2024 कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। पर्यटन विभाग, राज्य सरकार, राम की अयोध्या वापसी की घटनाओं के अनुक्रम के दृश्यों को फिर से बनाने के उद्देश्य से अयोध्या शहर को सुंदर बनाने, सरयू नदी के घाटों पर मिट्टी के दीये जलाने, नदी के तट को सजाने, कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रदर्शन और अन्य उत्सव आयोजित करने की कार्ययोजना पर काम कर रही है। इसी क्रम में, पर्यटन विभाग द्वारा एक एजेंसी को नियुक्त किया जाएगा जो राम की पैड़ी अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर लगभग 25 लाख से अधिक) दीयों के रिकॉर्ड के लिए क्षेत्र का डिजाइन तैयार करना व मूल्यांकन प्रक्रिया को अंजाम देगी।

यह भी पढ़ेः हरिद्वार की निजी कंपनी बिजली कंपनियों में कर रही घटिया केबल की आपूर्ति, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ताजा समाचार

दिल्ली: गृह मंत्रालय ने पूर्व सीएम आतिशी की सुरक्षा ‘जेड’ श्रेणी से घटाकर ‘वाई’ श्रेणी करने का दिया निर्देश
सऊदी अरब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में दी गई 21 तोपों की सलामी
Kanpur: जेसिया इंफ्रा लाया अपना नया प्रोजेक्ट, साइट को देखने पहुंचे बड़ी संख्या में परिवार संग लोग, खरीदारों के लिए उपहार व छूट की घोषणा
नोएडा: बैंक का सर्वर हैक कर 16.95 करोड रुपये निकालने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान मंधाना और बुमराह के नाम, जीता क्रिकेट का सबसे पुराना अवॉर्ड
Pakistan : बस खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 16 की यात्रियों की मौत, 24 घायल, सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में हुई दुर्घटना