मुरादाबाद में मिले डेंगू पॉजिटिव दो रोगी, तीसरा संदिग्ध...मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बुद्धि विहार में बेंगलुरु से आया इंजीनियरिंग का छात्र मिला डेंगू पॉजिटिव, एंटीजन किट से हुआ टेस्ट

मुरादाबाद में मिले डेंगू पॉजिटिव दो रोगी, तीसरा संदिग्ध...मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

मुरादाबाद। जिले में दो रोगियों में डेंगू होने की पुष्टि हुई है, जबकि तीसरा अभी संदिग्ध बताया जा रहा है। डेंगू का पहला रोगी अक्का डिलारी की युवती है, जबकि दूसरा 40 वर्षीय युवक अगवानपुर के विश्नोई मोहल्ले में मिला है। इसका कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। एलाइजा टेस्ट में भी वह डेंगू पॉजिटिव पाया गया है। बुद्धि विहार के 21 वर्षीय रोगी का इलाज दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुद्धि विहार में मिला रोगी अभी डेंगू से संदिग्ध है, उसका रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट (आरडीटी) एंटीजन किट से हुआ है जिसमें वह पॉजिटिव आया है। लेकिन, इसकी एलाइजा जांच के बाद ही पुष्टि की जा सकेगी।

जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) डॉ. प्रेम नारायण यादव ने बताया कि बुद्धि विहार में मिला डेंगू संदिग्ध रोगी बेंगलुरु से आया था। वह इंजीनियरिंग का छात्र है, जो स्वस्थ होकर पढ़ाई के लिए फिर चला गया है। चूंकि, यह केस बेंगलुरु का था, इसलिए ऑनलाइन पोर्टल पर इस मामले को वहीं ट्रांसफर कर देंगे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक डेंगू के दो रोगियों की पुष्टि हुई है। इसमें एक अगवानपुर का युवक और दूसरा अक्का डिलारी की युवती है। संदिग्ध डेंगू रोगियों में 35 वर्ष की एक महिला बिलारी की है, जो कुछ दिन पहले आरडीटी एंटीजन किट की जांच में डेंगू पॉजिटिव मिली थी। लेकिन, इसे एलाइजा कराने की जरूरत नहीं पड़ी है और वह स्वस्थ हो गई। डीएमओ ने बताया कि जिन मुहल्लों में डेंगू या उससे संदिग्ध रोगी मिले हैं, वहां एंटीलार्वा का छिड़काव कराया है। 

नगर निगम ने फॉगिंग कराई हैं। दूसरी तरफ, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगवानपुर के जिस युवक के डेंगू होने की पुष्टि हुई है, उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि डेंगू रोग की पुष्टि होने पर परिजन कोई समस्या साझा करने या बात करने तक से इनकार कर देते हैं। यदि वह अपने निवास का पता बता दें तो कम से कम वहां एंटीलार्वा का छिड़काव कराकर उनके घर के आसपास के लोगों को डेंगू के प्रकोप से सुरक्षित कर सकें।

डेंगू रोगियों को लेकर विभाग की तैयारी
जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ.संगीता गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में इमरजेंसी कक्ष वाली बिल्डिंग के दूसरे तल पर डेंगू वार्ड बना है। इसमें दो बेड बच्चों के लिए और आठ अन्य रोगियों के लिए हैं। करीब 30 मच्छरदानी हैं। पर्याप्त मात्रा में दवाएं और टेस्ट की सुविधा है। इसकी जांच मंगलवार को निरीक्षण पर आए क्षेत्रीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. नवीन रस्तोगी ने भी की है। उन्होंने डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया और दवाओं की उपलब्धता देखी। दूसरी तरफ, डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल ने बताया कि जिले की सभी सीएचसी-पीएचसी पर डेंगू रोगियों के लिए 10-10 बेड आरक्षित किए गए हैं। आशा से लेकर चिकित्सा अधिकारी तक को अलर्ट किया है। दवाएं उपलब्ध कराई हैं। चिकित्सा अधिकारियों को रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट (आरडीटी) एंटीजन किट उपलब्ध कराई हैं। यदि एंटीजन टेस्ट में सैंपल डेंगू पॉजिटिव आता है तो ब्लड सैंपल की जांच जिला अस्पताल की लैब में कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एसटी हसन बोले- कोलकाता डॉक्टर हत्या कांड के दोषियों को मिले फांसी की सजा, ममता सरकार के समर्थन में भी उतरे...मीडिया के लिए कही ये बात 

ताजा समाचार