वर्चस्व का बवाल :  बाइक और कार रैली निकाल रहे दो गुटों में मारपीट के बाद पथराव

पारा थाना अंतर्गत मोहान रोड पर आधे घंटे लगभग चलता रहा हंगामा

वर्चस्व का बवाल :  बाइक और कार रैली निकाल रहे दो गुटों में मारपीट के बाद पथराव

अमृत विचार, काकोरी/लखनऊ : पारा थाना अंतर्गत मोहान रोड काकोरी मोड़ पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाइक और कार रैली निकाल रहे दो गुटों में मारपीट के बाद पथराव हो गया। सड़क पर करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। पथराव को होता देख राहगीर बचने के लिए इधर-उधर भागते रहे। इस बीच एक मौजूद लोगों ने हंगामे का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होता देख पुलिस हरकत में आई, जब तक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचते उपद्रवी वहां से भाग निकले। फिलहाल, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुटी है।

 दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोहान रोड काकोरी मोड़ दो गुट बाइक और कार रैली निकाल रहे थे, इस बीच वर्चस्व और पुरानी रंजिश को लेकर दोनो गुट आमने-सामने आए गए। कुछ देर रात उनमें बहसबाजी होती रही लेकिन चंद पल में उनकी बहसबाजी मारपीट और पत्थरबाजी में तब्दील हो गई। सड़क पर करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। हैरत की बात की सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिसकर्मी हंगामे के दौरान दूर-दूर तक दिखाई नहीं पड़े। हंगामे के चलते मार्ग में लम्बा जाम लग गया, पत्थरबाजी से बचने के लिए राहगीर इधर-इधर भागने लगे।

इसी बीच स्थानीय लोगों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी, जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक उपद्रवी वहां से भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक बृजेश वर्मा ने बताया कि मारपीट और हंगामे का एक वीडियो सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है। खबर लिखने जाने तक किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। बताया जा रहा है कि वर्चस्व को लेकर मारपीट हुई है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस विधिक कार्रवाई करेगी।

 

यह भी पढ़ें- लखनऊ: अमृत विचार कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, समूह संपादक ने किया ध्वजारोहण

 

 

 

ताजा समाचार