Lucknow News: शक्ति भवन पर बेरोजगार युवाओं का जोरदार प्रदर्शन, UPPCL से की ये मांग, UPSSSC पर लगाए आरोप
.jpg)
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शक्ति भवन पर बिजली विभाग में नौकरी की राह देख रहे बेरोजगार युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। मंगलवार सुबह सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर शक्ति भवन का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि विद्युत विभाग में JE, AE और Technician Grade 2 समेत अन्य टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर भर्तियां पहले विद्युत सेवा आयोग के माध्यम से की जाती थी। लेकिन UPPCL की ओर से 7 अगस्त 2024 को एक नोटिस जारी करके ये जानकारी दी गई कि अब सरकार ने उन सभी भर्तियों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के जरिए कराने की तैयारी में हैं।
लखनऊ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 13, 2024
शक्ति भवन पर बिजली विभाग में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
विद्युत सेवा आयोग से परीक्षा कराने की उठा रहे मांग
सरकार UPSSSC और UPSC से परीक्षा कराने की कर रही तैयारी
UPSSSC पर समय से परीक्षा संपन्न न कराने का आरोप#Lucknow #protest @UPPCLLKO @_upsssc… pic.twitter.com/D1kRFarrhp
वहीं युवाओं ने UPSSSC पर परीक्षाओं को समय पर संपन्न न कराने और सालों तक लंबित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि UPSSSC आयोग की ओर से कराई गई 30 से ज्यादा भर्तियां अभी भी लंबित हैं। किसी की परीक्षा नहीं हुई तो किसी का रिजल्ट जारी नहीं हुआ। वहीं विद्युत सेवा आयोग की ओर से पूर्व में कराई गईं सभी भर्तियों की समय से परीक्षा हुई है और समय से भर्तियां संपन्न की जाती रही है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, टेक्निकल ग्रेड 2 समेत विद्युत् विभाग की अन्य भर्तियों को पहले की तरह विद्युत सेवा आयोग के माध्यम से ही कराई जाए। साथ ही उन्होंने परीक्षा को ऑफलाइन माध्यम से भी कराने की मांग की। इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो ऐसे ही बड़ा आंदोलन करके जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें:- लखनऊः एक बार फिर होगा ध्वस्तीकरण, चिह्नित हुए मकान