बरेली: आंखों पर भारी पड़ेगी मौसम की अंगड़ाई...बढ़ रहे संक्रमण के मरीज
तीन सौ बेड अस्पताल की ओपीडी में लगातार पहुंच रहे कंजेक्टिवाइटिस के मरीज

बरेली, अमृत विचार : डेढ़ महीने से लगातार मौसम बदल रहा है। धूप है तो कभी बारिश हो रही है। इसका असर आंखों पर भी पड़ रहा है। आंखों के संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। तीन सौ बेड अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में रोज 100 से 120 मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें 7 से 10 मरीज वायरल कंजेक्टिवाइटिस के शामिल हैं।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. डीएन सिंह के अनुसार मौसम में बदलाव के चलते वायरल कंजेक्टिवाइटिस के मरीजों की संख्या बढ़ी है। आंखों में खुजली, पानी आना, दर्द, आंखें लाल होने जैसी समस्याएं मरीजों में देखने को मिल रही हैं।
ऐसे करें बचाव
बाहर से घर पहुंचने पर ठंडे पानी से ठीक तरह से आंखों को साफ करें। बार-बार हाथ से आंखों को न छुएं। चश्मे का इस्तेमाल करें। दूसरे के रूमाल या तौलिया का इस्तेमाल न करें। समस्या अधिक होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।