हर हर महादेव...मुरादाबाद की सड़कों पर कांवड़ियों का रेला...देखें अद्भुत तस्वीरें

हर हर महादेव...मुरादाबाद की सड़कों पर कांवड़ियों का रेला...देखें अद्भुत तस्वीरें

मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली हाईवे और कांठ रोड रविवार तड़के से ही शिवमय हो गए। भोलेनाथ के भक्त हरिद्वार और बृजघाट से पवित्र गंगा जल लेकर लौट रहे थे। इस दौरान कांवड़िए डीजे की धुन पर भोलेनाथ के भजनों पर नाचते गाते अपने गंतव्य की ओर बढ़ते रहे। कांवड़ियों की सेवा के लिए महानगर में जगह-जगह शिविर लगाए गए। उधर, पुलिस प्रशासन भी इस दौरान मुस्तैद रहा। आलाधिकारी पल-पल की जानकारी लेते रहे।

11mbdr123

रविवार को कांवड़िए बृजघाट से पवित्र गंगाजल लेकर दिल्ली हाईवे से होते हुए महानगर पहुंचे। इस दौरान हाईवे भगवा रंग में डूबा रहा। पाकबड़ा से फव्वारा चौके तक कांवड़ियों की भारी भीड़ रही। दिल्ली रोड को कांवड़ियों के स्वागत के लिए सजाया गया। मझोला थाना से चौधरी चरण सिंह चौक तक एक तरफ काफी संख्या में शिविर लगाए गए जिनमें लोग शिवभक्तों की सेवा में लगे रहे। कांवड़ बेड़े में शामिल भगवान भोलेनाथ की विभिन्न झांकियां भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।

11mbdr107

महानगर के अधिकांश कांवड़िए बृजघाट से पवित्र गंगाजल लेकर आए हैं उन्होंने आज सावन के चौथे सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। महानगर के कांवड़िए सतीश ने कहा कि वह हर बार बाबा के नाम की कांवड़ लेकर आते हैं। कांवड़ लाने का अलग ही अनुभूति है।

आकर्षक झांकियों ने मोहा मन
कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों द्वारा विभिन्न आकर्षक झांकियां भी शामिल की गई। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। इनमें शंकर-पार्वती, भगवान भोलेनाथ के गण आदि बने भक्तों ने लोगों का मन मोह लिया। जिससे कांठ रोड का माहौल भक्तिमय बना रहा। झांकियों का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत किया।

13

डमरू वाले बाबा तेरी लीला है न्यारी...
दिल्ली रोड के साथ कांठ रोड पर भी भोले बाबा के भजनों की धूम रहीं। बरेली, रामपुर, मिलक, संभल, बिलारी समेत अन्य शहरों के कांवड़िए हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर कांठ रोड से गुजरे। तड़के से ही कांठ रोड पर कांवड़ियों के बेड़े गुजरते रहे। कांवड़िए डीजे की धुन पर भोलेनाथ के भजनों के साथ अपने गंतव्य की ओर बढ़ते रहे। पूरा दिन यह सिलसिला चलता है।

11mbdr111

एक से एक बढ़कर रही डीजे की धुन
कांवड़ यात्रा में डीजे की धुन सबसे निराली रहीं। दिल्ली रोड हो या कांठ रोड कांवड़ियों डीजे पर नाचते गाते अपने गंतव्य की ओर बढ़ते रहे। हरथला निवासी रोहताश ने कहा कि उन्हें डीजे के बिना यात्रा में आनंद नहीं आता। कमेटी के साथ मिलकर हमने हरि डीजे 50 हजार रुपये में किया था। जिसे हम बृजघाट लेकर गए। जगह-जगह डीजे पर भगवान भोलेनाथ के भजन बजते रहे।

12

सड़कों पर रेंगते रहे वाहन
रविवार को हाईवे पर कांवड़ियों को सैलाब उमड़ पड़ा। शिवभक्तों को भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने रविवार सुबह से हाईवे पर छोटे-बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया। सभी प्रकार के वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला गया। निर्धारित रास्तों पर दिनभर वाहन रेंगते रहे। ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में सोमवार शाम तक यातायात व्यवस्था सामान्य होने की संभावना है।

11

कांठ रोड पर भी रहा जाम
कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने कांठ रोड को वन-वे किया है। ऐसे में एक लाइन पर वाहनों की आवाजाही में लोगों को काफी दिक्कत -सामना करना पड़ा। वन-वे पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। घंटों तक लोग फंसे रहे।

19 के बाद सामान्य होगी यातायात व्यवस्था
सावन माह में परंपरागत कांवड़ यात्रा को लेकर यातायात पुलिस ने मार्गों में बदलाव किया है। 22 जुलाई से 19 अगस्त तक रूट डायवर्जन प्लान बनाया गया है। इसमें हर सोमवार को अलग-अलग प्रमुख मंदिरों में जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों की संख्या देखते हुए पुलिस मार्गों में बदलाव कर रही है। साथ ही यातायात पुलिस ने रविवार और सोमवार को जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलने की अपील की है। 19 अगस्त के बाद यातायात व्यवस्था पहले की तरह की सामान्य हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : लावारिस  शिशु व छह वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में मिलेगा सहारा

ताजा समाचार

'इस्तेमाल' की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश भारत, एमसीजी क्यूरेटर ने कहा- प्रोटोकॉल का पालन किया 
भगत सिंह को बहुरुपिया और आरामतलबी बताने पर विवाद...कानपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आयोजक को मांगनी पड़ी माफी
मुजफ्फरनगर: 32 साल से बंद था शिव मंदिर, दोबारा खोला गया, भक्तों ने किए दर्शन
अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण कांड के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली...25 हजार का इनाम था घोषित
Kanpur: कूड़ा फेंका या जलाया तो आज से जुर्माना; शहर के हर जोन में सेवानिवृत्त फौजी रखेंगे हरकत पर नजर
UPSC धोखाधड़ी मामले में पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देने से हाईकोर्ट ने किया इनकार