कासगंज: भाजपा सदर विधायक की स्कॉर्पियो कार में अचानक से लगी आग, मचा हड़कंप

कासगंज: भाजपा सदर विधायक की स्कॉर्पियो कार में अचानक से लगी आग, मचा हड़कंप

कासगंज,अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय के बाहर खड़ी सदर विधायक की स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लग गई। कार में लगी आग को देख कर आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया। सदर विधयाक कार को खड़ी कर बैठक में शिरकत करने के लिए गए हुए थे। शहर के सोरों गेट स्थित बारह पत्थर के समीप बीजेपी कार्यालय है। 

सोमवार की देर शाम सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत कार्यालय में बैठक में शामिल होने के लिए स्कार्पियो कार से गए हुए थे। कार को बीजेपी कार्यालय के बाहर खड़ी कर दी थी। चालक भी कार्यालय में ही बैठा था। इसी बीच कार के बोनट से तेज धुआं निकलने लगा। धुआं देख कर आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया। सभी लोग बोनट खोलकर आग बुझाने में लग गए। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। आग लगने का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

विधायक देवेन्द्र राजपूत बोले- 

कार खड़ी कर हम लोग मीटिंग में बैठे हुए थे। अचानक कार की वायरिंग शाँर्ट होने के कारण आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया  है। कार की वायरिंग जल चुकी है।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: श्रम विभाग का पोर्टल 7 माह से ठप, दर-दर भटक रहे श्रमिक, पंजीकरण-नवीनीकरण कार्य बाधित