रुद्रपुर: नाबालिगों की बरामदगी नहीं होने पर भड़के हिंदूवादी संगठन

रुद्रपुर: नाबालिगों की बरामदगी नहीं होने पर भड़के हिंदूवादी संगठन

रुद्रपुर, अमृत विचार। 19 जुलाई को थाना ट्रांजिट कैंप से लापता हुई दो सगी नाबालिग बहनों की बरामदगी नहीं होने पर हिंदूवादी संगठनों ने थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने आगाह किया कि यदि दो दिन के अंदर किशोरियों की बरामदगी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

सोमवार को विहिप और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता थाना ट्रांजिट कैंप में एकत्र हुए। जहां उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि 19 जुलाई की रात्रि वार्ड-आठ ट्रांजिट कैंप के रहने वाला एक परिवार खाना खाकर सो गया। 20 जुलाई की सुबह देखा तो उनकी दोनों नाबालिग बेटियां गायब थी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि दोनों किशोरी अपने भूत बंगला में रहने वाले अपने मामा के यहां देखी गई थी। वहां से अचानक गायब हो गई।

आरोप था कि किशोरियों के लापता होने के सोलह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। जिस कारण अप्रिय घटना की आशंका से परिजन चिंतित हैं। हंगामे के सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष भारत सिंह मौके पर पहुंचे और जल्द ही किशोरियों को बरामद करने का आश्वासन दिया।

हिंदूवादी संगठनों ने आगाह किया कि यदि दो दिन के अंदर बरामद नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सुल्तान सिंह, जोगेद्र सिंह, सुदेश दास गुप्ता, शुभम पाल, यश चौहान, राकेश कश्यप, दिनेश दिवाकर, रमेश पाल, चंदन सिंह, नन्हे चौहान आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार