गोंडा: धमरैया स्कूल के प्रधानाध्यापक निलंबित,आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में BSA ने की कार्रवाई

गोंडा: धमरैया स्कूल के प्रधानाध्यापक निलंबित,आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में BSA ने की कार्रवाई

गोंडा, अमृत विचार। पंचायत उपचुनाव को लेकर चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में परसपुर के प्राथमिक विद्यालय धमरैया के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। शिकायत मिलने पर बीएसए के तरफ से कराई गई जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर कार्रवाई की गई है। 

जिले में पंचायत उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चल रहा है। आगामी 6 अगस्त को मतदान होना है। जिला पंचायत क्षेत्र परसपुर चतुर्थ के लिए बीजेपी यहां के जिला पंचायत सदस्य रहे स्वर्गीय विनय कुमार दूबे उर्फ बिन्नू की पत्नी रेनू दूबे को अपना समर्थन देकर चुनाव लड़ा रही है। 

वहीं रेनू के खिलाफ क्षेत्र के ही ओमप्रकाश मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धमरैया के प्रधानाध्यापक विजय मिश्रा भी खुलेआम ओमप्रकाश मिश्रा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे। चुनाव प्रचार के दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी चुनाव लड़ रही रेनू दुबे ने इसकी शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की थी। 

उन्होंने बीएसए को विजय मिश्रा के खिलाफ साक्ष्य भी उपलब्ध कराया था। बीएसए अतुल तिवारी ने बताया कि शिकायती पत्र और उपलब्ध कराए गए साक्ष्य की जांच कराई गई तो आरोप सही पाए गए। 

इस पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर धमरैया के प्रधानाध्यापक विजय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उन्हें उसी स्कूल से अटैच कर दिया है। बीएसए ने बताया कि मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय गीतांजलि को सौंपी गई है और 15 दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट तलब की गई है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: अवैध कटान में टिकरी रेंज के रेंजर निलंबित, DFO की जांच में दोषी मिलने पर हुई कार्रवाई

 

ताजा समाचार

झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या
बहराइच: नोएडा से मजदूरी कर घर आ रहे श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
बंगाल में दर्दनाक हादसा: घर में गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत, एक महिला गंभीर
एक्शन में योगी सरकार: अवैध ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ आज से UP में चलेगा अभियान, जानें वजह