Paris Olympics 2024 : राफेल नडाल सुनिश्चित नहीं...पेरिस में दोबारा खेलेंगे या नहीं 

Paris Olympics 2024 : राफेल नडाल सुनिश्चित नहीं...पेरिस में दोबारा खेलेंगे या नहीं 

पेरिस। रोला गैरां की लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल इसको लेकर सुनिश्चित नहीं है कि वह फिर से पेरिस के इस ऐतिहासिक टेनिस स्थल पर खेल पाएंगे या नहीं जहां उन्होंने रिकॉर्ड 14 फ्रेंच ओपन खिताब जीते हैं। इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी का पुरुष युगल में हारने के साथ ही ओलंपिक में सफर भी समाप्त हो गया। नडाल और कार्लोस अल्काराज की स्पेनिश जोड़ी को ऑस्टिन क्राजिसेक और राजीव राम की चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिकी जोड़ी ने 6-2, 6-4 से हराया।

इससे पहले पुरुष एकल में नोवाक जोकोविच से हारने वाले नडाल से जब बाद में पूछा गया कि क्या उन्होंने यहां अपना आखिरी मैच खेल लिया है, उन्होंने कहा,हो सकता है। मैं नहीं जानता। इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना सामान उठाने के बाद चारों तरफ देखा। ऐसी जगह जो उनके लिए बहुत मायने रखती है। उन्होंने दर्शकों की तरफ हाथ हिलाया और दर्शकों ने भी खड़े होकर तालियां बजाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। 

नडाल ने कहा, अगर मैंने यहां अपना आखिरी मैच खेल लिया है तो यह अविस्मरणीय अहसास और भावनाएं हैं। मुझे हमेशा यहां दर्शकों का अपार समर्थन और प्यार मिला। दर्शकों ने क्वार्टर फाइनल के इस पूरे मैच के दौरान नडाल के लिए तालियां बजाई और उनके समर्थन में गीत गाए। नडाल ने कहा, मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होने वाला है, लेकिन अगर यह आखिरी बार है, तो मैंने इसका आनंद लिया। यह मैच कोर्ट फिलिप चैटरियर में खेला गया था। यह वही कोर्ट है जहां नडाल ने अपने 22 ग्रैंडस्लैम खिताब में से 14 खिताब जीते। 

ये भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, एस्टोनिया की कुबा को 34 मिनट में रौंदा

ताजा समाचार

Baghpat News: बड़ौत हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हदासे की वजह, भड़की सपा, कहा- मुख्यमंत्री योगी को यह सब दिखता क्यों नहीं
कानपुर में DM ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में की जनसुनवाई: पीड़ित बोला- दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा, लेखपाल दौड़ा रहे...
पत्नी की हत्या का आरोपी यूपी से गिरफ्तार: 14 साल से था फरार, पहचान छिपाकर रह रहा था, एसटीएफ ने पकड़ा
Fatehpur News: निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
Bareilly: विजिलेंस टीम ने मारा छापा, 18 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, FIR
बहराइच: सरकारी स्कूल के रसोइयों ने कैशलेश चिकित्सा समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन