Etawah: रेस्क्यू करके लाए गए तेंदुए ने ट्रांसपोर्टेशन केज में ही तोड़ा दम, पशु चिकित्सकों ने जताई इस वजह से मौत की आशंका...
इटावा, अमृत विचार। बिजनौर से रेस्क्यू करके इलाज के लिए इटावा सफारी लाए जा रहे एक घायल तेंदुआ ने इटावा पहुंचते ही उसे ला रही ट्रांसपोर्टेशन केज में ही दम तोड़ दिया। इसके शरीर में कई स्थानों पर चोट के गहरे घाव थे और इलाज के लिए इटावा सफारी भेजा गया था। लेकिन इलाज शुरु होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर के अन्तर्गत शहबाजपुर से 28 जुलाई को एक नर तेंदुआ घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया। इसके सिर एवं पेट पर गहरे घाव के निशान थे। घायल तेंदुए के बेहतर इलाज के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर इटावा सफारी पार्क में 31 जुलाई को लाया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल तेंदुआ की इटावा सफारी पार्क में पहुंचने से पहले ट्रांसपोर्टेशन केज में ही मौत हो गयी।
डिप्टी डायरेक्टर विनय सिंह ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर मृत तेंदुए के शव का विच्छेदन व निस्तारण के लिए पैनल का गठन किया गया। जिसमें डा. अनुज कुमार यादव, पशु चिकित्सालय, मूरहाट नूरपुर बिजनौर, डा. धर्मेन्द्र मिश्रा, पशु चिकित्सक, इटावा सफारी पार्क व डा. रोबिन सिंह यादव, पशु चिकित्सक, इटावा सफारी पार्क, इटावा शामिल रहे।
पशु चिकित्सकों ने बताया कि इस तेंदुए के घावों में मैगेट्स कीड़े पाये गये। प्रथम दृष्टया तेंदुए की मौत सेफ्टीसीमिया के कारण कार्डियक अरेस्ट होने से हुई है। वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए उसका बिसरा भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली भेजा जा रहा है।