अयोध्या: तीन राज्यों के संस्कृति का हुआ अद्भुत संगम, कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा
40 शहरों से पहुंचे श्रद्धालुओं के सम्मान में हुआ सांस्कृतिक आदान-प्रदान, भजनों पर बच्चों की प्रस्तुति सराही गई

अयोध्या, अमृत विचार: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के 40 शहरों से स्पेशल ट्रेन झूलेलाल एक्सप्रेस से पहुंचे सिंधी समाज के करीब 1300 श्रद्धालुओं का स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ। एक ओर जहां तीनों राज्यों की संस्कृति का संगम हुआ, वहीं बच्चों की विभिन्न प्रस्तुतियों ने छाप छोड़ी। वैदेही अतिथि गृह में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों व महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
इस मौके पर केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी गई। राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी, मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जायेंगे राम आयेंगे…,हर-हर शम्भू… ,जय-जय झूलेलाल द मस्त कलंदर… आदि भजनों और गीतों पर बच्चों ने प्रस्तुति दी। सिन्धु अमर धाम आश्रम के पीठाधीश्वर सांई लालदास ने कहा कि धार्मिक स्थलों का जत्थे के साथ दर्शन करने से ज्ञान मिलता है। सामंजस्य और एकता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि अयोध्या दर्शन को हमेशा याद रखा जाएगा। जत्थे ने राममंदिर दर्शन व अन्य मंदिरों का दर्शन पूजन किया।
इस मौके पर सिंधी समाज के मुखिया ओमप्रकाश अंदानी व पवन जीवनी ने श्रीराम सिन्धु धाम में शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर और उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने टीम के साथ रामनामी दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके भीमनदास माखेजा,राजा हेमनानी, राजकुमार मोटवानी, कपिल हासानी आदि मौजूद रहे। संतश्री ने जत्थे के साथ सरयू नदी व अन्य प्राचीन स्थलों का दर्शन पूजन कर बुधवार दोपहर 12 बजे बिलासपुर के लिए रवाना हो गया।
ये भी पढ़ें- National kick boxing championship: गोवा में लहराया अयोध्या का परचम, अंकित व संजय ने जीता सिल्वर मेडल