Kanpur Dehat: अराजकतत्वों ने प्रतिबंधित जर्जर पुल पर लगा हाईट गेज तोड़ा...भारी वाहनों का आवागमन शुरू, कभी भी हो सकता हादसा

डेढ़ सौ पुराने क्षतिग्रस्त पुल से भारी वाहनों का डीएम ने आवागमन किया था प्रतिबंधित

Kanpur Dehat: अराजकतत्वों ने प्रतिबंधित जर्जर पुल पर लगा हाईट गेज तोड़ा...भारी वाहनों का आवागमन शुरू, कभी भी हो सकता हादसा

कानपुर देहात, अमृत विचार। बनीपारा-मिण्डाकुआ मार्ग के किमी-दो पर करीब डेढ़ सौ साल पुराने जर्जर पुल से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर लगाया गया हाईट गेज अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे क्षतिग्रस्त पुल से भारी वाहनों का फिर से आवागमन शुरू हो गया है। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है।

रूरा बनीपारा-मिण्डाकुआ मार्ग के किमी-दो में सिंचाई विभाग के नाला पर स्थित लघु सेतु लगभग 150 वर्ष पुराना है। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट आलोक सिंह के निर्देश पर एक्सईएन प्रांतीय खंड ने पुल के अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण किसी भी समय दुर्घटना की संभावना पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई थी। 

इसके लिए हाईट गेज लगवा कर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई थी। ऐसे वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया था। जिसमें रसूलाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन बनीपारा जिनई से सिठमरा होते हुए चिलौली पर रूरा-डेरापुर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) से माती या डेरापुर की तरफ निकल जाएंगे। 

वहीं रूरा से रसूलाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन रूरा-शिवली मार्ग (अन्य जिला मार्ग) होते हुए रसूलाबाद जाएंगे। सोमवार की रात अराजकतत्वों ने मार्ग पर लगे हाईट गेज के ऊपरी हिस्से को तोड़ कर अलग कर दिया। जिससे प्रतिबंधित पुल से भारी वाहनों का आवागमन फिर से होने लगा है। ऐसे में हादसे की आशंका बढ़ गई है। 

रूरा बनीपारा-मिण्डाकुआ मार्ग के किमी-दो मार्ग के जर्जर पुल पर लगे हाईट गेज को अराजकतत्वों द्वारा तोड़े जाने की जानकारी मिली है। हाईट गेज को दोबारा सही कराकर अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।- शिवम पाल सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग

ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat News: खजाने के लालच में प्राचीन शिव मंदिर का खोदा गर्भगृह...पूजा करने पहुंचे भक्त नजारा देखकर रह गए दंग