पीलीभीत: महंगे डीजल और बिजली खर्च से मिलेगी निजात, 1302 किसानों को अनुदान पर मिलेंगे सोलर पंप

पीलीभीत: महंगे डीजल और बिजली खर्च से मिलेगी निजात, 1302 किसानों को अनुदान पर मिलेंगे सोलर पंप

पीलीभीत, अमृत विचार: किसानों को महंगाई के बोझ ने दवा दिया था, लेकिन अब सिंचाई के लिए महंगे डीजल और बिजली खर्च से किसानों को निजात मिल सकेगी। पीएम कुसुम योजना के तहत जिले के 1302 किसानों को अनुदान पर सोलर पंप दिए जाऐंगे। इसको लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रथम चरण में 98 किसान को सोलर पंप मिल चुके हैं।

शासन ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में 1400 किसानों को अनुदान पर नलकूपों के लिए सोलर पंप दिए जाने का लक्ष्य दिया गया था। जिससे किसानों को सिंचाई पर आने वाले बिजली खर्च और महंगे डीजल से उन्हें निजात मिल सके। इसके तहत दो एचपी (डीसी), दो एचपी (एसी), तीन एचपी (डीसी), तीन एचपी (एसी), पांच एचपी (एसी), 7.5 एवं 10 एचपी (एसी) सबमर्सिबल पंप किसानों को देने की तैयारी की गई है। 

प्रथम चरण के तहत 98 किसान योजना का लाभ चुके हैं। इधर अब दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसको लेकर ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगें। किसान सिर्फ www.agriculture.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को पांच हजार रुपए टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा। टोकन मिलने के बाद 14 दिन के अंदर किसानों को अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा करनी होगी। विभाग के मुताबिक ऑनलाइन बुकिंग लक्ष्य समाप्ति तक की जाएगी।

कितना मिलेगा अनुदान-

सोलर पंप कीमत अनुदान
दो एचपी डीसी पंप 171716  60 %
दो एचपी एसी पंप 171716 60 %
दो एचपी डीसी सबमर्सिबल 174541 60%
दो एचपी एसी सबमर्सिबल 174073 60%
तीन एचपी डीसी पंप सबमर्सिबल 232721 60%
तीन एचपी एसी पंप सबर्सिबल 230445 60%
पांच एचपी एसी पंप सबमर्सिबल 327498 60%
7.5 एचपी एसी पंप सबमर्सिबल 444094 60%
10 एचपी एसी पंप सबमर्सिबल 557620 60%

 

पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को अनुदान पर सोलर पंप दिए जाने हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगें।
-नरेंद्र पाल, उप कृषि निदेशक

ताजा समाचार

पीलीभीत: इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ाई चौकसी, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर, एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीमें जुटी
सीपीएसई के आईपीओ निवेशकों को 8 साल में मिला बंपर रिटर्न, मझगांव डॉक सबसे ऊपर
मुंबई: ED दफ्तर की इमारत में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
कानपुर में युवती की शादी तुड़वाने को शोहदे ने भेजा मैसेज: परिजन बोले- पहले भी बेटी को करता था परेशान...
विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 686.1 अरब डॉलर पर पहुंचा, पढ़ें रिजर्व बैंक की ये रिपोर्ट
कानपुर में सूदखोर से परेशान पत्थर ठेकेदार ने दी जान: दरवाजा तोड़कर निकाला शव, सुसाइड नोट बरामद