पीलीभीत: 'VVIP आते हैं तो सड़कों से हटा दिए जाते हैं छुट्टा पशु', DM को पत्र लिखकर BJP नेता ने कही ये बात

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर से लेकर हाईवे तक गोवंशीय पशुओं के जमावड़े को लेकर आ रही समस्या पर एक बार फिर जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। इस बार शिकायतकर्ता कोई नहीं बल्कि भाजपा नेता ही है। उन्होंने निचले स्तर पर जिम्मेदारों की लापरवाही बताते हुए समाधान कराने की मांग की है।
भाजपा नेता प्रशांत कुमार रवि ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि शहर के भीतर तमाम गाेवंश घूम रहे हैं। असम चौराहा के आसपास ही हाईवे पर 200 से अधिक गोवंश सड़कों पर हैं। पशु भी सुरक्षित नहीं है और राहगीर भी हादसे का शिकार हो रहे। इसके अलावा शहर के लेखराज चौराहा, नई बस्ती, जाटो चौराहा, लोहिा मंडी, छतरी चौराहा, मुख्य बाजार समेत बरेली हाईवे पर देवहा पुल से लेकर खमरिया पुल तक गोवंश सड़कों पर ही है। जबकि शासन स्तर से गोवंश संरक्षण मुहिम चलाई जा रही है।
आरोप लगाया कि वीवीआईपी कार्यक्रम आने पर जिम्मेदार गोवंशीय पशुओं को पकड़वाकर दूसरे स्थान पर एकत्र कर देते हैं और खुद की गर्दन बचाने का काम किया जा रहा है। वीवीआईपी के जाने के बाद हालात जस के तस बन जाते हैं। इससे सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। प्रकरण का संज्ञान लेकर गोवंशीय पशुओं को गोशाला भिजवाने, उनके लिए चारे की व्यवस्था कराने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर टीसी की नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा युवक, अफसर भी रह गए दंग...जानिए पूरा मामला