दुस्साहस : सैन्यकर्मी ने दरोगा से हाथपाई कर महिला सिपाही की वर्दी फाड़ी
.jpg)
अमृत विचार, लखनऊ। कैंट के तोपखाना क्षेत्र में घरेलू हिंसा की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस से एक सैन्यकर्मी भिड़ पड़ा। सैन्यकर्मी को पुलिसकर्मियों ने समझाने का कोशिश की, लेकिन वह पुलिसकर्मियों से अभद्रता कर हंगामा करने लगा। हंगामा बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने कैंट थाने से मदद मांगी। इस पर कैंट थाने में तैनात दरोगा महिला सिपाही के साथ वहां पहुंच गए। पुलिसकर्मियों को देख सैन्यकर्मी भड़क पड़ा। दरोगा के समझाने पर सैन्यकर्मी उससे हाथपाई करने लगा। इसी बीच सैन्यकर्मी ने महिला सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी। इसके बाद पुलिस ने सैन्यकर्मी को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक गुरुप्रीत कौर ने बताया कि तोपखाना निवासी सैन्यकर्मी रंजीत कुमार मंगलवार सुबह पत्नी से मारपीट करने लगा। इसके बाद सैन्यकर्मी की पत्नी ने उसे सबक सिखाने के लिए फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर घरेलू हिंसा की शिकायत की। सूचना मिलते ही पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दंपती के सुलह करने का प्रत्यन करने लगे। पुलिसकर्मिंयों की मौजूदगी में सैन्यकर्मी पत्नी को फिर से पीटने लगा, इस पर पुलिसकर्मिंयो ने उसे रोकने का प्रयास किया। मगर वह कुछ भी सुनने और समझने को तैयार नहीं हुआ। चेतावनी देने पर वह हंगामा करने लगा।
इसके बाद पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कैंट थाने से मदद मांगी। जानकारी मिलते ही कैंट थाने में तैनात दरोगा दीपक कुमार टीम के साथ पहुंचे तो उनके साथ एक महिला सिपाही भी थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिसकर्मियों को देख सैन्यकर्मी भड़क पड़ा और दरोगा के समझाने पर उनसे हाथपाई करने लगा। महिला सिपाही के बीच-बचाव करने पर सैन्यकर्मी ने उसकी वर्दी फाड़ दी। सैन्यकर्मी सेना की वर्दी में था। ऐसे में सेना पुलिस को सूचना देने के बाद गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दरोगा दीपक की लिखित शिकायत पर सैन्यकर्मी रंजीत कुमार के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ : जलकुंभी निकालने गए युवक का शव तालाब में उतराता मिला