घर में बनाया हॉस्टल तो देना होगा तीन गुना हाउस टैक्स, महापौर ने दिए निर्देश

पार्षदों की न सुनने और अभद्रता करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी

घर में बनाया हॉस्टल तो देना होगा तीन गुना हाउस टैक्स, महापौर ने दिए निर्देश

लखनऊ, अमृत विचार: नगर निगम मुख्यालय के राजकुमार सभागार में महापौर सुषमा खर्कवाल ने जोन सात की समीक्षा की। उन्होंने पार्षदों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हॉस्टल के रूप में इस्तेमाल होने वाले भवनों से हाउस टैक्स तीन गुना वसूलने के निर्देश भी दिए।

महापौर ने आवासीय सम्पत्तियों के साथ व्यावसायिक भवनों का भी सर्वे करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वार्ड में कराए जा रहे कार्यों की सूचना क्षेत्रीय पार्षद को देने के साथ उनका सुझाव भी लिया जाए। अधिकारी या कर्मचारी द्वारा पार्षद से अभद्रता करने और उनकी समस्याओं, शिकायतों का संज्ञान न लेने वाले अधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जोन सात के वार्डों के पार्षद, अपर नगर आयुक्त और जोन सात के प्रभारी ललित कुमार, जोनल अधिकारी आकाश कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः यूपी में 24 घंटे में बारिश से 11 लोगों की मौत