शाहजहांपुर: अभाविप ने प्रदर्शन कर विद्यालय प्रबंधक का फूंका पुतला
जलालाबाद, अमृत विचार। नगर के मुख्य चौराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक विद्यालय में अनियमितताओं को लेकर प्रदर्शन कर विद्यालय प्रबंधक का पुतला फूंका और मामले की जांच की मांग की।
नगर के मुख्य चौराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता संजय गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को एकत्र हुए। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शन करते हुए सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह का पुतला फूंका और सरकार से अनियमितताएं दूर करने के साथ ही प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की। छात्र नेता संजय गुप्ता ने बताया कि गांव पिटारमऊ में सरस्वती ज्ञान मंदिर संचालित है, जिसमें तमाम अनियमिताएं हैं। उन्होंने उसको दूर करने के लिए कार्रवाई की मांग की है। छात्र नेता ने आरोप लगाया एक नाम से दो विद्यालय संचालित चलाए जा रहे हैं। कक्षा आठ तक मान्यता है और 12 तक कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। छात्र नेता ने कहा कि पहले विद्यालय से विधायक निधि संग्रह से निकला हुआ रुपया दूसरे विद्यालय सरस्वती ज्ञान मंदिर पीटार मऊ में लगाया गया। पढ़ाने वाला कोई भी शिक्षक बीएड किया हुआ नहीं है और स्कूल की बिल्डिंग पूरी तरह तैयार नहीं है। क्लास में क्षमता से अधिक विद्यार्थी बैठाए जाते हैं, इसकी जांच करा कर कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ न हो सके। सरस्वती ज्ञान मंदिर प्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों विद्यालयों की अलग-अलग कक्षा आठ तक मान्यता है, 12वीं की कक्षाएं नहीं लग रही हैं और जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह निराधार है, चंदा न देने की वजह से आरोप लगाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: दुकानदार को मादक पदार्थ तस्करी में फंसाने की हुई थी कोशिश, खीरी के जालसाजों ने रची साजिश
