रामनगर: रिसोर्ट कर्मियों पर दस लाख रुपये वापस न करने का मुकदमा 

रामनगर: रिसोर्ट कर्मियों पर दस लाख रुपये वापस न करने का मुकदमा 

रामनगर, अमृत विचार। रिसोर्ट से दस लाख रुपये की रकम ले जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। फौजदार पुत्र दिगम्बर सिंह निवासी ली रिजर्व कार्बेट रिसोर्ट ढिकुली रामनगर ने पुलिस को तहरीर में बताया कि अशोक कुमार,प्रवीन कुमार और नीशू ने दस लाख रुपए लेकर अमानत में खनायात की है।

उन्होंने बताया कि ली कार्बेट रिसोर्ट में प्रबन्धक के रूप मे कार्य करने वाले अशोक कुमार व प्रवीन कुमार को रिसोर्ट के 10 लाख रूपये रखने को दिए गए लेकिन अशोक कुमार,प्रवीन कुमार व नीशु द्वारा 10 लाख रूपये और लैपटॉप व कम्प्यूटर लेकर बिना बताए रिसोर्ट से भाग गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों को फोन कर बात करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दस लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।