NEET प्रश्नपत्र लीक मामले में CBI ने एम्स के तीन छात्रों को हिरासत में लिया, एक ने किया सरेंडर 

NEET प्रश्नपत्र लीक मामले में CBI ने एम्स के तीन छात्रों को हिरासत में लिया, एक ने किया सरेंडर 

पटना। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के तीन मेडिकल छात्रों को हिरासत में लिया वहीं एक अन्य छात्र ने खुद ही सरेंडर कर दिया। पटना एम्स के निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने गुरुवार को यहां बताया कि सीबीआई ने तीन छात्रों को हिरासत में लिया जबकि एक अन्य ने खुद ही सरेंडर कर दिया। 

उन्होंने जांच में सीबीआई को पूरा सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि उन्होंने सीबीआई से इस मामले में अपडेट देने का अनुरोध किया है। डॉ. पाल ने कहा कि अगर छात्र दोषी पाए गए तो प्रशासन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि सीबीआई की टीम ने बुधवार को उन्हें चार छात्रों की तस्वीरें और नाम उपलब्ध कराए थे और उनसे पूछताछ करने को कहा था। 

निदेशक ने ब ताया कि सीबीआई की टीम सीवान के तृतीय वर्ष के छात्र चंदन सिंह को अपने साथ ले गई और शाम को वे पटना के तृतीय वर्ष के दो अन्य छात्रों कुमार सानू और धनबाद के राहुल आनंद को भी अपने साथ ले गए। यह जानकारी मिलने के बाद अररिया निवासी द्वितीय वर्ष के मेडिकल छात्र करण जैन ने सीबीआई टीम के समक्ष स्वयं ही आत्मसमर्पण कर दिया। 

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की सुरक्षा के लिए कैमरे और ऐप से लेकर स्नाइपर तक की होगी तैनाती 

ताजा समाचार