रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में दुकानदार को घेरकर किया हथौड़े से हमला

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में दुकानदार को घेरकर किया हथौड़े से हमला

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक दुकानदार को घेर कर हथौड़े से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। घायल को लखनऊ रेफर कर दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार वार्ड-तीन सिडकुल ढाल थाना ट्रांजिटकैप निवासी अंकित कुमार ने बताया कि उसके चाचा आनंद कुमार की सिडकुल ढाल के समीप ही एक छोटी से दुकान है और 14 जु लाई की रात्रि दस बजे रोजमर्रा की भांति वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे कि अचानक आनंद लाल,संतोष सागर ने अपने साथियों के साथ चाचा को घेर लिया और जान से मारने की नीयत से लोहे की राड व हथौड़े से प्राणघातक हमला शुरू कर दिया।

चाचा लहूलुहान होकर नीचे गिर गए और चीख पुकार की आवाज सुनकर हमलावर मौके से फरार हो गए। आनन फानन में चाचा को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हल्द्वानी रैफर कर दिया,लेकिन हल्द्वानी से भी डॉक्टरों ने नाजुक हालत बताते हुए लखनऊ हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

Etawah: हत्या के मामले में पांच दोषियों को मिला आजीवन कारावास, कोर्ट ने पांचों पर लगाया दस-दस हजार रुपये का जुर्माना
दिल्ली में चलीं धूलभरी आंधी और तेज हवाएं, हवाई अड्डे पर 15 उड़ानों का बदला गया रूट
ट्रक के नीचे आए बाइक सवार की मौत : CCTV Camera में कैद हुई घटना, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
Kanpur में महिला से ठगे 2.85 लाख: साइबर ठगों ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर दिया झांसा, रिपोर्ट दर्ज
दिल्ली सरकार ने पेड़ों के गिरने से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिये ‘QRT’ का किया गठन 
प्रेम में अंधी हुई महिला : ससुराल के जेवर समेट पति को धोखा देकर प्रेमी संग विवाहिता फरार